Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhadak 2: इस तमिल फिल्म की रीमेक है सिद्धांत-तृप्ति की 'धड़क 2', IMDb पर मिली है 8.6 की रेटिंग

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 1 अगस्त को रिलीज हो गई है। यह फिल्म दो अलग जाति के लोगों के प्यार और उनके बीच आने वाली चुनौतियों की कहानी है। धड़क 2 2018 में आई एक तमिल फिल्म का रीमेक है जो जातिगत भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे को उठाती है। ओरिजिनल फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    धड़क 2 है तमिल फिल्म का रीमेक

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डीमरी स्टारर धड़क 2 आखिरकार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म दो अलग अलग जाति के लोगों के प्यार में पड़ने और उनके प्यार के बीच आने वाली चुनौतियों के बारे में हैं। जिसमें नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) आरक्षण के साथ लॉ कॉलेज में एडमिशन लेते हैं जिन्हें आगे चलकर एक लड़की से प्यार हो जाता है जिसका नाम विधि (तृप्ति डीमरी) है। दोनों के रिश्ते को विधि के परिवार वाले नकार देते हैं और विधि का भाई निलेश को मारने की सुपारी देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़क 2 साल 2016 में आई फिल्म धड़क का रीमेक है जिसमें ऑनर किलिंग के मुद्दे को उठाया गया था। वहीं अब सीक्वल में जाति के आधार पर भेदभाव का एक गंभीर मुद्दा उठाया गया है। लेकिन आपको बता दें जैसे धड़क मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी वैसे ही धड़क 2 भी एक तमिल मूवी का रीमेक है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया 

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 X Review: लोगों को कैसी लगी तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी? आ गया जनता का फरमान

    इस फिल्म का रीमेक है धड़क 2

    सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 तमिल फिल्म पेरियेरम पेरुमल का सीक्वल है जिसे तमिल सिनेमा की मस्ट वॉच फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.6 रेटिंग मिली हुई है। इसका डायरेक्शन मारी सेल्वराज ने किया है जिसमें कथिर और आनंदी लीड रोल में हैं। (परियर) कथिर एक निम्न जाति का लड़का है जो महालक्ष्मी (आनंदी) से दोस्ती करता है। लेकिन महालक्ष्मी की फैमिली वाले इस बात से चिढ़ जाते हैं और परियर को परेशान करने लगते हैं। पेरियर पेरुमल 2018 में रिलीज हुई थी जिसे क्रिटीक्स की खूब सराहना मिली थी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्या है पेरियेरम पेरुमल की कहानी

    यह फिल्म तमिलनाडु की एक उत्पीड़ित जाति के लड़के परियर की कहानी है। वह डॉ. बी.आर. अंबेडकर जैसा वकील बनने के लिए एक लॉ कॉलेज में दाखिला लेता है। वहां उसकी मुलाकात एक ऊंची जाति की लड़की जोथी से होती है जो उसे अंग्रेजी सीखने में मदद करती है। वे दोस्त बन जाते हैं और जोथी उससे प्यार करने लगती है। लेकिन उनके इस रिश्ते को जोशी का परिवार स्वीकार नहीं करता। परियर को जातिगत भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म भारत में फैले जातिवाद को उजागर करती है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कहां देख सकते हैं ये फिल्म

    अगर आप ओरिजिनल तमिल फिल्म देखना चाहते हैं, तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह तमिल में है लेकिन अंग्रेजी और हिंदी सबटाइटल्स के साथ अवेलेबल है।

    परियारुम पेरुमल तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन डेब्यू फिल्मों में से एक माना जाता है। इसे अपनी कहानी, एक्टिंग और सोशल मैसेज के लिए खूब सराहना मिली। इस फिल्म ने भारत में जातिगत भेदबाव को लेकर बहस छेड़ दी थी। अब धड़क 2 में इसे दिखाया गया है जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं खासकर सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग की।

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Review: 'जात-पात, ऊंच-नीच...' मुद्दा प्रासंगिक पर धड़कन कमजोर, सिद्धांत चतुर्वेदी निकले सरप्राइज पैकेज