Dhadak 2: तृप्ति डिमरी की धड़क 2 को मिल गई रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में एंट्री मारेगी लव स्टोरी फिल्म
Dhadak 2 Release Date बी टाउन एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) एनिमल की सफलता के बाद हर किसी की फेवरेट बन गई हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम धड़क 2 है जो लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस मूवी की रिलीज डेट का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2018 में अभिनेता ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म धड़क को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। रोमांटिक थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब सफलता हासिल की थी। अब इसका सीक्वल आने वाला है, जिसको लेकर लंबे समय से हाइप बना हुआ है।
अब मेकर्स की तरफ से धड़क पार्ट 2 की रिलीज का एलान कर दिया गया है। एनिमल फिल्म से फैंस की फेवरेट बनने वालीं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की ये अगली मूवी होगी। आइए जानते हैं कि धड़क 2 को कब सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कब रिलीज होगी धड़क 2
निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म धड़क 2 काफी वक्त से रिलीज डेट की तलाश में लगी हुई थी, जो अब पूरी हो गई है। सोमवार को फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। जिसके आधार पर 1 अगस्त 2025 को थिएटर्स में धड़क 2 एंट्री मारेगी। इसके अलावा मूवी के 2 लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर किए गए हैं।
ये भी स्टोरी- रिलीज से पहले Dhadak 2 के 16 सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इन डायलॉग्स को किया गया रिमूव
फोटो क्रेडिट- एक्स
जिनमें तृप्ति डिमरी और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी एक साथ नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर्स को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि इस मूवी प्यार के लिए जंग और जुनून दोनों देखने को मिलेगा। ये पहला मौका होगा जब सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप है और रिलीज डेट की घोषणा के बाद से सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प रहेगा कि क्या 7 साल पहले आई धड़क की तरह उसका दूसरा पार्ट सक्सेस हासिल कर पाएगा या नहीं।
तृप्ति डिमरी की फिल्म से सभी को उम्मीद
सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से फैंस के फेवरेट बनने वालीं तृप्ति डिमरी का एक्टिंग करियर एक दम से चमका है। एनिमल के बाद उनके हाथ में कई फिल्में लगीं, जिनमें से धड़क 2 एक है। इससे पहले वह बैड न्यूज जैसी सफल मूवी दे चुकी हैं। उम्मीद है कि धड़क 2 के माध्यम से उनकी हिट मूवीज का सिलसिला बरकरार रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।