Dhadkan Remake: 25 साल बाद अगर बनता है धड़कन का रीमेक, अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और शिल्पा को कौन करेगा रिप्लेस?
साल 2000 में रिलीज हुई धड़कन आज भी दर्शकों की फेवरेट फिल्म में से एक है। इस फिल्म में देव से लेकर अंजलि और राम के किरदारों ने अपनी छाप छोड़ी है। अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की ट्राएंगल लव स्टोरी का अगर रीमेक बने तो कौन से तीन स्टार इनको रिप्लेस करने के लिए परफेक्ट होंगे चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़कन' की कहानी, इसके डायलॉग्स ऑडियंस को मुंह जुबानी याद है। 25 साल बाद भी इस फिल्म को जितनी बार भी फैंस देख लें उनका दिल नहीं भरता। शिल्पा शेट्टी-अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर 'धड़कन' के गाने आज भी शादी से लेकर दिल टूटे आशिक तक खूब सुनते हैं।
धड़कन उन फिल्मों में से एक है, जिनकी कहानी ओरिजिनल और फ्रेश थी। हालांकि, आज के समय में ऐसा नहीं है। कई बड़े गानों के ही नहीं, बल्कि फिल्मों के भी रीमेक बन रहे हैं। चलिए जानते हैं कि अगर आज के समय में धड़कन' का रीमेक बनता है, तो कौन से सितारे आज के समय में अक्षय-सुनील और शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस कर सकते हैं, क्यों चलिए जानते हैं:
ये तीन सितारे 'धड़कन' के रीमेक के लिए परफेक्ट?
2000 में थिएटर में रिलीज हुई फिल्म 'धड़कन' की कहानी की बात करें तो, मूवी तीन लोगों के अराउंड घूमती है। अंजलि (Shilpa Shetty) के अमीर खानदान से है, जिसे देव (Suniel Shetty) से प्यार हो जाता है, जो एक मामूली परिवार से ताल्लुक रखता है। अंजलि की जिद पर देव लड़की के पिता (किरण कुमार) से मिलने आता है, लेकिन लड़के के तौर तरीके उन्हें पसंद नहीं आते।
यह भी पढ़ें: 25 साल बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रही Dhadkan, अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर इस दिन होगी री-रिलीज
पिता की जिद पर अंजलि 'राम' (Akshay Kumar) से शादी कर लेती है, लेकिन वह अपने अतीत में अटकी रहती है। जब एक बार राम की सौतेली मां अंजलि पर चोरी का इल्जाम लगाती है, तो वह बर्दाश्त नहीं करता और अपनी पत्नी का साथ देता है, बस इसके बाद अंजलि को भी राम से प्यार होने लगता है और वह देव को भूल जाती है।
Photo Credit- Imdb
इस बीच देव की एंट्री होती है और कहानी में ट्विस्ट आता है। अगर आज के समय में धड़कन की इस फिल्म का रीमेक बनाया जाता है, तो इन तीनों ही किरदारों के लिए कटरीना कैफ-विक्की कौशल और रणबीर कपूर आज के समय में बेस्ट पेयर होंगे।
कौन बनेगा देव किसके हिस्से में आएगा 'राम' का किरदार?
धड़कन 2 अगर आज के समय में बनाई जाती है, तो कटरीना कैफ उसमें अंजलि उर्फ शिल्पा शेट्टी का रोल अदा कर सकती हैं। देव की भूमिका में रणबीर कपूर बेस्ट है, वहीं विक्की कौशल को आप 'राम' की भूमिका और कटरीना कैफ के पति के रोल में आसानी से इमेजिन कर सकते हैं।
Photo Credit- Imdb
अगर आप कटरीना कैफ-विक्की कौशल और रणबीर कपूर की रियल लाइफ लव स्टोरी पर भी नजर डाले, तो कहीं न कहीं आपको 'धड़कन' और उसमें थोड़ी बहुत सिमिलैरिटी जरूर दिखेगी।
यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर फिर रोमांस करेंगे अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी? इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल को लेकर आई बड़ी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।