Yuzvendra Chahal की 'शुगर डैडी' टी शर्ट पर धनश्री वर्मा ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं कोर्ट में कांप...'
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उस समय सुर्खियों में थे जब धनश्री वर्मा के साथ उनका तलाक हुआ था। सुनवाई के दौरान उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी जिसने सभी का ध्यान खींचा। अब इतने समय बाद धनश्री वर्मा ने इस पर रिएक्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने इमोशनल ब्रेकडाउन पर भी बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें साल 2025 के सबसे चर्चित मामलों में से एक रही। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी और दोनों ने 2025 में आधिकारिक तौर पर अलग होने का फैसला लिया था। युजवेंद्र ने तो इस मामले में कई बार अपनी बात रखी है लेकिन अब तलाक के बाद पहली बार धनश्री का पक्ष सामने आया है।
सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुईं धनश्री
दरअसल कोर्ट का कार्रवाई के दौरान चहल एक टीशर्ट पहने हुए थे,जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था,"अपने शुगर डैडी खुद बनो।" बाद में चहल ने खुलासा किया कि यह धनश्री को एक आखिरी मैसेज भेजने का उनका तरीका था। अब, कोरियोग्राफर और डिजिटल क्रिएटर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में धनश्री ने अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात की। धनश्री ने बताया कि इस पूरे प्रोसेस के दौरान उन्होंने बहुत सारी सोशल मीडिया ट्रोलिंग, अफवाहों और अनगिनत अटकलों का सामना किया। हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
यह भी पढ़ें- अशनीर ग्रोवर के 'राइज एंड फॉल' में हुई Dhanashree Verma की एंट्री! कैसा होगा रियलिटी शो का फॉर्मेट?
आखिरी दिन रोने लगी थीं कोरियोग्राफर
धनश्री ने बताया कि आखिरी सुनवाई के दौरान अदालत में वह भावुक हो गई थीं। उस दिन को याद करते हुए, धनश्री ने कहा, "मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। हालांकि हम मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार थे, फिर भी मैं बहुत भावुक हो गई थी। मैं सबके सामने चीखने-चिल्लाने लगी। मैं बयां भी नहीं कर पा रही थी कि उस समय मैं क्या महसूस कर रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चीखती-चिल्लाती रही। बिल्कुल! यह सब हुआ और चहल वहां से पहले बाहर चला गया।"
View this post on Instagram
साल 2020 में हुई थी दोनों की शादी
धनश्री ने याद किया कि कोर्ट से बाहर निकलने के बाद उन्होंने चहल की टी-शर्ट के वीडियो देखे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस कदम से हैरान थीं और कहा, "अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता है। टी-शर्ट क्यों पहनना है?" धनश्री और चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।