Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuzvendra संग तलाक पर Dhanashree Verma का पहला रिएक्शन, इशारों-इशारों में बोल दी बड़ी बात

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 01:28 PM (IST)

    झलक दिखला जा फेम धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की थी। हालांकि शादी के पांच साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। 20 मार्च को ही धनश्री और युजवेंद्र का तलाक हुआ है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें धनश्री अपने तलाक पर पहली बार रिएक्शन देती हुई नजर आईं।

    Hero Image
    धनश्री वर्मा ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महीनों तक कयास लगाने के बाद आखिरकार धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का तलाक कन्फर्म हो गया है। शादी के पांच साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। मगर अभी तक उन्होंने अपने अलग होने का कारण नहीं बताया है। इस बीच सोशल मीडिया पर धनश्री का वीडियो वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हाल ही में तलाक फाइनल हुआ है। दोनों बीते दिनों मुंबई के फैमिली कोर्ट में स्पॉट हुए थे। इसी बीच धनश्री का एक म्यूजिक वीडियो 'देखा जी देखा' भी जारी किया गया जिसका थीम धोखे पर है। बीती शाम को तलाक के बाद धनश्री पहली बार स्पॉट हुईं और तलाक के सवाल पर रिएक्शन दिया।

    तलाक पर धनश्री का पहला रिएक्शन

    21 मार्च को धनश्री वर्मा मुंबई में तलाक के बाद पहली बार स्पॉट हुईं। इस दौरान पैपराजी को पोज देते समय एक फोटोग्राफर ने उनसे पूछा, "मैम कल के बारे में आपको कुछ बोलना है?" धनश्री ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए इशारा किया कि वह इसका जवाब नहीं देना चाहती हैं।

    Dhanashree verma

    Photo Credit - Instagram

    गाने से मिलती है धनश्री की सिचुएशन?

    इसके बाद एक फोटोग्राफर ने कहा कि गाने से उनका सिचुएशन मिल रहा है, तब एक्ट्रेस ने ओके का साइन बनाया। साथ ही कहा कि उन्हें यह गाना जरूर सुनना चाहिए। सोशल मीडिया पर धनश्री का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बात करें उनके लुक की तो वह ऑल ब्लैक आउटफिट में स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने खुलेबाल और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया था।

    यह भी पढ़ें- Chahal-Dhanashree Divorce: चहल और धनश्री का तलाक कंफर्म! बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

    View this post on Instagram

    A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

    युजवेंद्र के मैसेज ने खींचा था ध्यान

    कहा जा रहा है कि युजवेंद्र से तलाक के बाद धनश्री को करीब 4 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। 20 मार्च को जब दोनों का तलाक फाइनल हुआ, तब कोर्ट से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र के टीशर्ट में लिखे एक मैसेज ने सभी का ध्यान खींच लिया। इस टीशर्ट में लिखा था, "आप अपने शुगर डैडी बनो।" फिलहाल, धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- ‘महिलाओं को दोष देना…’ युजवेंद्र चहल संग RJ Mahvash की वायरल फोटोज के बीच धनश्री का आया पहला रिएक्शन