Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत से लेकर आमिर खान-किरण राव तक, कई साल साथ रहने के बाद इन सेलेब्स की टूटी शादियां

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 04:07 PM (IST)

    पावर कपल कहे जाने वाली कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी सालो पुरानी शादी को तोड़कर तलाक लिया है। हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ है।अभिनेता धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का। फिल्म जगत के कुछ ऐसे ही सबसे चर्चित तलाक।

    Hero Image
    Dhanush Aishwarya Rajinikanth announce separation. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में जितनी ग्रैंड सेलिब्रेटीज की शादी होती है उतना ही ग्रैंड उनका डीवोर्स भी होता है। पावर कपल कहे जाने वाली कई फिल्मी हस्तियों ने अपनी सालों पुरानी शादी को तोड़कर तलाक लिया। हाल ही में इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हुआ है। दमदार अभिनेता धनुष ने अपनी 18 साल की शादी को खत्म कर, तलाक ले लिया है। बता दें, धनुष ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से साल 2004 में शादी की थी। धनुष और ऐश्वर्या के तलाक की खबरों ने मीडिया में तहलता मचा दिया है। फिल्मी इंडस्ट्री में ऐसे और भी तलाक हुए है जिन्होंने खूब सुर्खिया बटोरी थी। फिल्म जगत के कुछ ऐसे ही सबसे चर्चित तलाक,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और सुजैन खान

    ऋतिक रोशन और सुजैन खान बॉलीवुड में एक परफेक्ट कपल के रूप में जाने जाते थे। ऋतिक ने सुजैन को पहली बार ट्रैफिक सिग्नल पर देखा था और अपना दिल हार बैठे थें। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी और उन्हे दो बच्चे भी है। अक्सर दोनों कपल्स गोल सेट करते नजर आते थे। लेकिन 14 साल साथ रहने के बाद 2013 में इन दोनों ने तलाक ले लिया।

    फरहान अख्तर-अधुना भबानी

    फरहान और अधुना का प्यार फिल्म 'दिल चाहता है' के सेट से शुरू होकर शादी के मुकाम तक पहुंचा था। दोनों 16 सालो तक साथ में रहे। फरहान और अधुना के तलाक की खबर हैरान करने वाली थी, क्योंकि न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर कभी चर्चा में रहा था। ऐसे में इनका तलाक लेना किसी को समझ नही आया।

    आमिर खान और किरण राव

    अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था। आमिर खान की यह दूसरी शादी थी। उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से साल 2002 में की थी। उनके पहले तलाक ने भी खूब सुर्खिया बटोरी थी।

    सामंथा रुथप्रभु और नागा चैतन्या

    टॉलीवुड के इस क्यूट कपल के तलाक ने इनके फैंस को बहुत मायूस किया था। चार साल साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया। बता दें, नागा चैतन्या एक्टर नागार्जुन के बेटे है।

    सैफ अली खान-अमृता सिंह

    सैफ अली खान ने पहली शादी अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से की थी। इस शादी के लिए सैफ के घरवाले राजी नहीं थे, लेकिन उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1991 में शादी कर ली। हालांकि दोनों 13 साल बाद अलग हो गए थे। उनकी तलाक और शादी दोनों ही चर्चा में रही थी।

    मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान

    अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 18 साल बाद तलाक लिया था। कहा जाता है तलाक से पहले दोनों का रिश्ते में बेहद कड़वाहट आ गई थी।

    प्रभुदेवा और रामलता

    मल्टी टैलेंटेड प्रभुदेवा और उनकी पत्नी रमलता का तलाक एलिमनी के चलते काफी चर्चा में आ गया था। प्रभुदेवा ने साल 2011 में रमलता से तलाक लिया था।

    सौंदर्या रजनीकांत और अश्विन रामकुमार

    धनुष और ऐश्वर्या से पहले एक्टर रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या का भी तलाक हो चुका है। साल 2017 में सौंदर्या ने उनके बिज़नसमैन पति अश्विन रामकुमार से तलाक ले लिया था। दोनों की शादी 3 सितंबर 2010 को बड़े धूमधाम से हुई थी और सौंदर्या को अश्विन से एक चार साल का बेटा भी है।