Dhanush की इस हीरोइन ने 22 साल की उम्र में किया था सुसाइड, 20 साल में भी नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
इंडियन सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जो भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके नाम फैंस के दिलों में छप चुके हैं। ऐसी ही एक कलाकार साउथ में थीं जिन्होंने 8वीं क्लास में पढ़ते हुए ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि 22 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडस्ट्री की चकाचौंध देखकर कई लोग फिल्मों में आने का सपना देखते हैं। लाखों लोग यहां डेली ऑडिशन देते हैं और उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो सिनेमा जगत में अपनी एक जगह बना पाते हैं। हालांकि, ग्लैमर की दुनिया का भार हर कोई नहीं उठा पाता। कुछ गुमनाम हो जाते हैं, तो वहीं कुछ पॉलिटिक्स और निजी परेशानियों के चलते सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं।
आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी ही अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 15 साल की कम उम्र में साउथ फिल्मों में कदम रखा, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आने के 8 साल बाद महज 22 साल की उम्र में ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। कौन थीं वह एक्ट्रेस चलिए जानते हैं।
8वीं में पढ़ते हुए मिला था करियर का पहला ब्रेक
हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है मयूरी, जिन्हें तमिल फिल्मों में शालिनी के नाम से भी क्रेडिट दिया जाता था। 1983 में जन्मी मयूरी जब 8वीं कक्षा में पढ़ रही थीं, तब ही उन्हें निर्देशक केयार ने फिल्म 'कुंभकोणम गोपालु' का ऑफर दिया था। फिल्म 1998 में आई थी और इसमें मयूरी ने एक नर्स का किरदार अदा किया था।
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide News: हीरोइन के मोबाइल से खुलेगा मौत का राज, खंगाली जाएगी व्हाट्सएप और मैसेंजर चैट
Photo Credit- imdb
फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया और उसी साल उन्हें एक बड़ी मलयालम फिल्म ऑफर हुई, जिसका टाइटल था 'समर इन बेथलहम', फिल्म में उनके किरदार का नाम गायत्री था। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार मोहन लाल ने भी कैमियो किया था।
2004 में धनुष के साथ खूब जमी थी मयूरी की जोड़ी
तमिल फिल्मों से शुरुआत करने वाली मयूरी ने अपने करियर में मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की भी कई फिल्में की। उन्होंने समर इन बेथम के बाद आकाश गंगा, भार्या वेत्तिल परमसुखम, चंदामामा, प्रेम पुजारी, अरायन्नंगलुडे वीडु जैसी कई मलयालम फिल्में की।
Photo Credit- imdb
साल 2004 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'पुधुकोट्टयिलिरुन्धु सरवणन' में उन्होंने धनुष के साथ काम किया। मयूरी की मौत से एक महीने पहले ही उनकी आखिरी फिल्म 2005 में 'काना कंडेन' रिलीज हुई थी, लेकिन जिस फिल्म के लिए उन्हें साउथ ऑडियंस याद रखती है, वह कन्नड़ फिल्म 'सर्वभूमा' है, जिसमें उन्होंने बसंती का किरदार निभाया था।
22 साल की उम्र में मयूरी ने की थी आत्महत्या
16 जून 2005 मयूरी के फैन के लिए वह काली रात थी, जब उन्हें एक्ट्रेस के निधन की खबर मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने 22 साल की कम उम्र में आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया था। मरते वक्त मयूरी ने एक नोट छोड़ा था, जिस पर लिखा था 'मेरा जिंदगी पर से विश्वास उठ गया है'।
हालांकि, एक्ट्रेस ने साउथ सिनेमा में सफल करियर के बाद भी सुसाइड जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया था, ये गुत्थी आज 20 साल बाद भी नहीं सुलझी है। मयूरी के निधन के बाद उनकी साल 2019 में आखिरी फिल्म 'आकाश गंगा 2' रिलीज हुई थी, जिसमें पुराने फुटेज ही इस्तेमाल किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।