Dharmendra को देखने अस्पताल पहुंचे Salman Khan, भाईजान के चेहरे पर दिखी उदासी
Dharmendra News: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभिनेता मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए हेमा मालिनी, उनकी बेटियां और सनी देओल पहुंचे। अब सलमान खान का भी वीडियो सामने आया है।

धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंचे सलमान खान
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सनी देओल के चेहरे पर दिखी उदासी ने उनके चाहने वालों को और परेशान कर दिया था।
अब धर्मेंद्र से मिलने सलमान खान (Salman Khan) भी अस्पताल पहुंच गए हैं। सलमान, देओल परिवार के बहुत करीब हैं। धर्मेंद्र के साथ भाईजान का अटैचमेंट किसी से छुपा नहीं है। अब अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए एक्टर के चेहरे पर उदासी देखी गई।
धर्मेंद्र को देखने गए सलमान खान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान गाड़ी में बैठे हुए परेशान दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है। वह पैपराजी पर भी भड़क गए, क्योंकि पैप्स उनका रास्ता रोक रहे थे। धर्मेंद्र की गंभीर हालत की खबर जब से फैंस को लगी है, तभी से लोग उनकी अच्छी हेल्थ की कामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Dharmendra की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, अस्पताल पहुंचे हेमा मालिनी और सनी देओल
View this post on Instagram
सनी देओल ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से धर्मेंद्र की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। आज ऐसी खबर आई कि अभिनेता की हालत और भी गंभीर हो गई है और वह वेंटिलेटर पर हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सनी देओल की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे ऑब्जर्वेशन में हैं। आगे की जानकारी और अपडेट मिलते ही शेयर किए जाएंगे। सभी से रिक्वेस्ट है कि उनकी जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।
बहूरानी भी पहुंचीं अस्पताल
सनी देओल और सलमान से पहले हेमा मालिनी और उनकी बेटियां भी अस्पताल पहुंचीं। बॉबी देओल की पत्नी तान्या भी ससुर धर्मेंद्र को देखने के लिए अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं। इस वक्त फैंस अभिनेता के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।