Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश सिप्पी नहीं, ये शख्स था Sholay का असली मास्टरमाइंड, धर्मेंद्र ने खोला राज

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:03 AM (IST)

    Sholay हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। हाल ही में इस मूवी ने रिलीज के 50 साल पूरे किए हैं और इस खास मौके पर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया है कि कैमरे के पीछे का वह मास्टरमाइंड कौन था जिसने इस बेहतरीन फिल्म को शूट किया था।

    Hero Image
    शोले का असली मास्टरमाइंड (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 50 साल पहले सिनेमाघरों में शोले (Sholay) नाम की एक फिल्म रिलीज की गई, जिसने अपार सफलता हासिल करके हिंदी सिनेमा की परिभाषा को बदल कर रख दिया। निर्देशक रमेश सिप्पी ने इसका डायरेक्शन किया तो वही सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी ने इसको लिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन हेमा, मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों से सजी शोले हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने यह जानकारी दी है कि रमेश सिप्पी नहीं बल्कि इस खास शख्स की वजह से पर्दे पर शोले का असली जादू देखने को मिला। आइए जानते हैं कि वह कौन है।

    शोले का असली मास्टरमाइंड?

    रिलीज की 50वी सालगिरह को लेकर शोले की चर्चा हर जगह हो रही है। धर्मेंद्र ने भी अपनी फिल्म के खास उपलब्धि को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने शोले के सूट के दौरान के एक फोटो शामिल रखा है जो की फिल्म के दिवंगत सिनेमैटोग्राफर द्वारका देवचा का है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जी हां, यही वह शख्स हैं जिन्होंने पर्दे पर शोले के सीन्स को शानदार तरीके से पेश किया। चाहे वह एक्शन सीक्वेंस हो या फिर इमोशनल सींस हर किसी के पीछे इनकी भागीदारी अहम रही। जिस तरीके से फिल्म के डायरेक्शन में रमेश शिप्पी और लेखन में जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने काम किया, ठीक उसी तरह सिनेमैटोग्राफी के डायरेक्टर द्वारका देवचा ने अपने हुनर से शोले को कल्ट बनाने में बड़ा योगदान दिया।

    यह द्वारका के हुनर का ही जादू था जो शोले का हर एक सीन क्लाइमैक्स से लेकर शुरुआत तक लोगों के ध्यान में मौजूद है। जिक्र होने पर उसका पूरा विस्तार फैंस की जुबान से आसानी पर मिल जाता है और आज भी शोले के एक-एक सीन की यादें प्रशंसकों के जहन में ताजा हैं। शोले के सेट और शूटिंग की लोकेशन को पूरी तरीके से सही ट्रैक पर रखना और उनको पेश करने का काम द्वारका ने शानदार तरीके से पेश किया। यही कारण है कि यह फिल्म इतनी भव्य तरीके से बन पाई।

    एक्टर थे द्वारका देवचा

    गौर करने वाली बात यह है कि द्वारका देविच एक सिनेमेटोग्राफर बनने से पहले हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर अपनी पहचान बन चुके थे। लेकिन एक्टिंग में उनका करियर कुछ खास नहीं चला और फिर उन्होंने सिनेमैटोग्राफी की तरफ कदम आगे बढ़ाए। इसके बाद शोले की सफलता ने उनको रातोंरात ऑफकैमरा स्टार बना दिया।

    यह भी पढ़ें- 50 Years Of Sholay: क्या बनेगा शोले का रीमेक? हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आज के जय और वीरू…

    यह भी पढ़ें- शोले फिल्म के चलते मेनका सिनेमा ने छोड़ दी थी धर्मवीर, मेरठ में भी 52 सप्ताह चलने का फिल्म ने बनाया था अनूठा रिकॉर्ड