49 साल पहले रिलीज फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में Dheeraj Kumar ने निभाया था खास किरदार
हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का बीते दिन 80 साल की उम्र में निधन हो गया। 1970 में फिल्म दीदार से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धीरज कुमार की सबसे फेवरेट फिल्मों में से एक शिरडी के साईं बाबा है। इस फिल्म का मनोज कुमार से क्या कनेक्शन है चलिए जानते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। 70-80 के दशक के मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर धीरज कुमार का 80 साल की उम्र में निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता काफी समय से बीमार थे, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई में अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था।
दिग्गज अभिनेता धीरज कुमार ने मंगलवार को भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह अपने पीछे दर्शकों के लिए कई यादगार फिल्में छोड़ गए। रात का राजा से लेकर हिंदी सिनेमा को उन्होंने रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई ऐसी फिल्में दी जिसे उनके फैंस जिंदगी भर चेरिश करेंगे। उनकी इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म 49 साल पहले आई 'शिरडी के साईं बाबा' भी है। इस फिल्म में उनका किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ था। क्या थी इस फिल्म की कहानी और धीरज कपूर ने निभाया था कौन सा किरदार, चलिए जानते हैं:
क्या थी शिरडी के साईं बाबा की कहानी?
साईं बाबा के चमत्कार के किस्से भक्तों के बीच बहुत ही मशहूर है और उन्ही की सादगी से भरी कहानी को पर्दे पर साल 1977 में उतारा गया था। मूवी की कहानी एक बीमार बच्चे की होती है, जो शिरडी जाना चाहता है और साईं बाबा से एक बार मिलना चाहता है। यह फिल्म साईं बाबा के जन्म से लेकर उनके चमत्कार और उनके द्वारा दी गई शिक्षा पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें- Dheeraj Kumar Death: ओम नम: शिवाय् टीवी सीरियल के डायरेक्टर का हुआ निधन, 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Photo Credit- Youtube
19वीं 20वीं सदी को दर्शाती मूवी में धीरज कुमार ने तात्या कोटे का किरदार निभाया था, जो साईं बाबा के बहुत ही बड़े भक्त थे और साथ ही उन्हें प्यार से 'मामा' बुलाते थे। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार बहुत लंबा नहीं था, लेकिन छोटे से स्क्रीन टाइम में अपना प्रभाव दर्शकों पर छोड़ा था।
शिरडी के साईं बाबा बनकर छाए थे ये किरदार
शिरडी के साईं बाबा की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अभिनेता सुधीर दलवी ने शिरडी के साईं बाबा का किरदार अदा किया था। ये उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म मानी जाती है। इसके अलावा मूवी में मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रेमनाथ, मदनपुरी, धीरज कुमार, कृष्ण धवन, मनमोहन कृष्णा जैसे अभिनेताओ ने अलग-अलग किरदार अदा किये थे।
मनोज कुमार ने मूवी में सिर्फ भक्त और वैज्ञानिक का किरदार ही नहीं अदा किया था, बल्कि उन्होंने इस मूवी की कहानी भी लिखी थी। फिल्म के निर्देशन की कमान अशोक वी. भूषण ने निभाई थी।
Photo Credit- imdb
क्या मनोज कुमार के रिश्तेदार थे धीरज कुमार?
धीरज कुमार के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछा जा रहा है कि धीरज कुमार और दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आपस में क्या कनेक्शन था। आपको बता दें कि धीरज कुमार और भारत पुत्र का आपस में कोई खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन 'रोटी कपड़ा और मकान' एक्टर मनोज कुमार को अपने बड़े भाई की तरह मानते थे।
धीरज कुमार ने खुद अपने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि मनोज कुमार ने उनकी शादी के समय पर फाइनेंशियली उनकी काफी मदद की थी। जब मनोज कुमार का निधन हुआ था, तो धीरज कुमार काफी टूट गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।