'वह पल गुस्से से भरा...', Dino Morea ने Ex बिपाशा बसु से किया था ब्रेकअप, 'राज' के सेट पर टूट गई थी एक्ट्रेस
बॉलीवुड के हैंडसम हंक डीनो मोरिया (Dino Morea) कभी ब्यूटी क्वीन बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ रिलेशनशिप में थे। मगर राज फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों के बीच कुछ प्रॉब्लम्स थी जो वे फिक्स नहीं कर पाए थे। सालों बाद अभिनेता ने बिपाशा संग अपने ब्रेकअप पर बात की है। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों की जिंदगी में ब्रेकअप से उभरना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ब्रेकअप के बाद भी उन्हें एक-दूसरे के साथ फिल्म में काम करना पड़ता है। भले ही पर्दे पर उनका दर्द न दिखता हो, लेकिन पर्दे के पीछे वे एक बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं। डीनो मोरिया (Dino Morea) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ भी कुछ ऐसा ही था।
एक वक्त था, जब बॉलीवुड के गलियारों में बिपाशा और डीनो मोरिया के अफेयर के किस्से खूब मशहूर थे। दोनों बी-टाउन के पावर कपल में गिने जाते थे लेकिन हॉरर थ्रिलर राज (Raaz Movie) की शूटिंग के दौरान ही उनका ब्रेकअप हो गया था। अब सालों बाद डीनो मोरिया ने बिपाशा के साथ अपने ब्रेकअप के दिनों को याद किया है।
ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा बसु
डीनो मोरिया ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने ही बिपाशा बसु से ब्रेकअप किया था जिसकी वजह से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं। पिंकविला के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा, "सच कहूं तो मैंने ही बिपाशा से ब्रेकअप किया था। उनके लिए यह बहुत मुश्किल था और मैंने उन्हें हर रोज सेट पर देखता था और वह बहुत परेशान थीं। जिस शख्स की मैं परवाह करता हूं उसे हर रोज इस तरह देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन हमने पहले ही अलग-अलग रास्ते चुन लिए थे। हमने इसे फिक्स करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हमने मूव ऑन कर लिया।"
Bipasha Basu and Dino Morea - Instagram
यह भी पढ़ें- Raaz की 'भूतनी' याद है? पहली फिल्म रही सुपरहिट, दूसरी बिपाशा बसु ने छीनी, 22 सालों से कहां हैं गायब?
सेट पर होती थी मुश्किल
डीनो मोरिया ने आगे कहा, "यह मुश्किल था, क्योंकि हमने साथ में बहुत समय बिताया था और फिर हम अचानक अलग हो गए। जब ऐसा हो रहा था, तो हमें साथ में काम भी करना था। हम परेशान थे, लेकिन हमें अलग-अलग रास्ते अपनाने पड़े। समय सब कुछ ठीक कर देता है, और उसके बाद हम सबसे अच्छे दोस्त बन गए। वह पल बहुत मुश्किल, इमोशनल, गुस्से से भरा था लेकिन समय ने सब ठीक कर दिया।"
Bipasha Basu and Dino Morea - Instagram
डीनो और बिपाशा की पर्सनल लाइफ
49 साल के डीनो मोरिया ने अभी तक शादी नहीं की है। कुछ समय पहले उन्होंने रिवील किया थाा कि वह रिलेशनशिप में हैं। दूसरी ओर बिपाशा बसु अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं। दोनों एक बेटी के माता-पिता भी बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।