Dino Morea पर ED का शिकंजा, घर पर पड़ा छापा, 65 करोड़ के मीठी नदी स्कैम से जुड़ा है मामला
Dino Morea Mithi River Scam मीठी नदी स्कैम मामले में बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया के साथ हाल ही में पूछताछ की गई थी। अब उनके घर समेत कई जगहों पर छापेमारी हुई है। इस मामले में जब से अभिनेता का नाम सामने आया है तभी से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dino Morea Mithi River Scam: मीठी नदी घोटाले मामले में डीनो मोरिया बुरी तरह फंस गए हैं। पहले उन पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शिकंजा कसा और अब शुक्रवार को अभिनेता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापेमारी की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को डीनो मोरिया के घर समेत 15 जगह पर मुंबई से कोची तक में छापेमारी की है। एएनआई के मुताबिक, शुक्रवार यानी 6 जून को ईडी के अधिकारी डीनो मोरिया के घर पहुंचे। अभिनेता के घर का एक वीडियो भी सामने आया है।
डीनो मोरिया के घर पर पड़ा छापा
एएनआई ने एक्स हैंडल पर छापेमारी से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "प्रवर्तन निदेशालय ने 65 करोड़ रुपये के कथित मीठी नदी की सफाई मामले में बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के आवास के अलावा मुंबई और कोच्चि में 15 अन्य स्थानों पर छापेमारी की।"
#WATCH | Mumbai: Enforcement Directorate conducts raids at the residence of Bollywood actor Dino Morea, besides 15 other places across Mumbai and Kochi, in the alleged Rs 65 crore Mithi River desilting case. pic.twitter.com/quzVoZwLWx
— ANI (@ANI) June 6, 2025
क्या है मीठी नदी घोटाला मामला?
आरोप है कि मीठी नदी सफाई मामले में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों और कुछ ठेकेदारों ने मिलकर लगभग 65 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। यह काम जिन मशीनों से होना था, उन्हें किराए पर लेने के लिए दिए गए ठेकों में हेरफेर किया गया और कुछ खास सप्लायर्स को फायदा पहुंचाया गया है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीठी नदी की सफाई में भारी-भरकम रकम चुकाई गई थी, लेकिन उतना पैसा मीठी नदी को सफाई करने में लगा नहीं।
यह भी पढ़ें- 'वह पल गुस्से से भरा...', Dino Morea ने Ex बिपाशा बसु से किया था ब्रेकअप, 'राज' के सेट पर टूट गई थी एक्ट्रेस
Photo Credit - X
मामले की छानबीन हुई तो घोटाले के तार राज एक्टर डीनो मोरिया से जुड़े। कहा जा रहा है कि मोरिया से जुड़ी एक कंपनी उन फर्मों में शामिल है, जिन्हें नदी सफाई परियोजना से संबंधित ठेके दिए गए थे। इस मामले में डीनो मोरिया के खिलाफ EOW ने नोटिस जारी किया गया और सोमवार को 8 घंटे तक पूछताछ की गई। फिलहाल, अभिनेता की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।