Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं Disha Patani, मशहूर डायरेक्टर संग एक्शन थ्रिलर फिल्म में दिखाएंगी जलवा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 31 May 2025 12:33 PM (IST)

    बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं दिशा पाटनी (Disha Patani) भी अब दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे एक्ट्रेसेस की तरह हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। दिशा अब हॉलीवुड के मशहूर ऑस्कर विनर निर्देशक के साथ काम करने वाली हैं। फिल्म का जॉनर सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी हाई कर दिया है।

    Hero Image
    हॉलीवुड में दिशा पटानी की एंट्री (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह ऑस्कर विजेता निर्देशक केविन स्पेसी की फिल्म होलीगार्ड्स से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। यह सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म मेक्सिको में शूट हुई है और इसमें कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं। यह फिल्म केविन स्पेसी की 20 साल बाद निर्देशन में वापसी का प्रोजेक्ट है, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होलीगार्ड्स की कहानी और कास्ट

    होलीगार्ड्स एक सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो स्टैटिगार्ड्स वर्सेज होलीगार्ड्स नामक फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा है। इसमें दिशा पाटनी के साथ हॉलीवुड के मशहूर सितारे डॉल्फ लुंडग्रेन (रॉकी IV, द एक्सपेंडेबल्स), टायरेस गिब्सन (फास्ट एंड फ्यूरियस), और ब्रियाना हिल्डेब्रांड (डेडपूल, लूसिफर) नजर आएंगे। 

    Photo Credit- X

    फिल्म की शूटिंग मेक्सिको के डुरैंगो में हुई, और इसका ट्रेलर 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। एक इंडस्ट्री सूत्र ने बताया, “दिशा जनवरी में डुरैंगो में शूटिंग के लिए थीं। उनके सीन बेहद शानदार हैं, और फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने

    वाला है।”

    ये भी पढ़ें- क्राइम थ्रिलर Detective Sherdil में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, दमदार स्टारकास्ट के साथ OTT पर मचेगा धमाका

    दिशा पाटनी का फिल्मी करियर

    दिशा ने 2015 में तेलुगु फिल्म लोफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2016 में एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वह कुंग फू योगा (2017) में जैकी चैन के साथ, बागी 2 (2018), भारत (2019), मलंग (2020), कल्कि 2898 AD, और कंगुवा जैसी फिल्मों में दिखीं। 

    Photo Credit- X

    2019 में वह फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में भी शामिल हुई थीं। दिशा उत्तर प्रदेश के बरेली से हैं, और उनके पिता पुलिस अधिकारी और बड़ी बहन खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं।

    फैंस के बीच एक्साइटमेंट

    दिशा की एक बीटीएस (बिहाइंड-द-सीन) तस्वीर हाल ही में वायरल हुई थी, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। वह भारत में भी वेलकम टू द जंगल नामक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो 2025 में रिलीज होगी। यह फिल्म अक्षय कुमार, संजय दत्त, और रवीना टंडन जैसे सितारों के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट है। दिशा का हॉलीवुड डेब्यू भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लगान' को Oscars Academy ने किया सम्मानित, फिल्म के गाने को मिला स्पेशल मेंशन