'वह मेरी बहन नहीं होती तो मेरा करियर...', संजय दत्त ने क्यों Divya Bharti की बहन को कहा बॉलीवुड छोड़ दो?
बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जिनके किसी न किसी रिश्तेदार ने फिल्मों में अपनी किस्मत जरूर आजमाई है। इनमें एक नाम दिव्या भारती की बहन का भी है जिन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि उन्हें संजय दत्त और अजीत कुमार जैसे सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दे दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने 4 साल के करियर में दिव्या भारती ने फैंस के दिलों पर जो छाप छोड़ी थी, वह शायद ही कोई अभिनेत्री इतने कम समय में कर पाई। 1990 में तमिल फिल्म 'नीला पेन्ना' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली दिव्या ने हिंदी सिनेमा को कई सफल फिल्में दी।
साल 1991 में उन्होंने फिल्म 'एक और फौलाद' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा और इसके बाद विश्वात्मा, दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, बलवान जैसी फिल्में की। हालांकि, साल 1993 में एक्ट्रेस का निधन हो गया। दिव्या भारती की लिगेसी को आगे बढ़ाने की कोशिश में उनकी कजिन सिस्टर ने बॉलीवुड में फिल्म 'खट्टा-मीठा' से कदम रखा, लेकिन उन्हें यहां वह सफलता नहीं मिली। हाल ही में उनकी बहन ने बताया कि उनके करियर फ्लॉप होने की वजह क्या थी और क्यों संजय दत्त जैसे बड़े सितारे ने उन्हें फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी।
कौन हैं दिव्या भारती की कजिन सिस्टर?
दिव्या भारती की कजिन सिस्टर कोई और नहीं, बल्कि साल 2011 से अक्षय कुमार के अपोजिट कदम रखने वाली कायनात अरोड़ा हैं। कायनात ने अपने करियर की शुरुआत भले ही हिंदी फिल्मों से की हो, लेकिन उन्होंने पंजाबी और साउथ सिनेमा में भी हाथ आजमाया। हालांकि, उन्हें वह सफलता नहीं मिली, जो उनकी बहन दिव्या को मिली थी।
यह भी पढ़ें- Sajid Nadiadwala ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए चुना खास नाम? टाइटल में दिखेगी दिव्या भारती की झलक
हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत करते हुए कायनात ने फिल्मों में असफलता का ठीकरा दिव्या भारती पर फोड़ा। उन्होंने कहा,
"अगर दिव्या मेरी कजिन नहीं होती तो शायद मेरा करियर और भी बेहतर होता। मैं अभी भी उनकी सबसे बड़ी फैन हूं"।
Photo Credit- Instagram
संजय दत्त ने क्यों दी फिल्में छोड़ने की सलाह?
अपने संघर्ष के बारे में बातचीत करते हुए कायनात ने आगे बताया कि संजय दत्त और साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने उन्हें फिल्में छोड़ने की सलाह भी दे दी थी। अजीत के साथ फिल्म मनकथा में काम करने वाली एक्ट्रेस ने कहा, "अजीत ने मुझसे कहा कि कायनात, तुम बहुत सिंपल हो। तुम्हें पूरी तरह से तैयार होना है, क्योंकि ये सफर आसान नहीं होने वाला है"। कायनात के दावे के मुताबिक, संजय दत्त ने भी उनके शुरुआती करियर में उन्हें यही सलाह दी थी।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि कायनात एक्ट्रेस दिव्या भारती की सेकंड कजिन है, दोनों का ब्लड रिलेशन नहीं है। कायनात की फिल्मों की बात करें तो 'खट्टा-मीठा' से शुरुआत करने के बाद उन्होंने ग्रैंड मस्ती और खूबसूरत जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।