Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    What Is Dolby Vision: सिनेमा में क्या होता है डॉल्बी विजन? फिल्म लाइन में विस्तार से जानिए इसका महत्व

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:22 PM (IST)

    फिल्मों की क्वालिटी बढ़ाने के लिए सिनेमा जगत हमेशा कोई न कोई नया पैतरां आजमाता आ रहा है। कभी ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का दौर चला तो कभी रंगीन फिल्मों का। आज फिल्मों में नई-नई टैक्निक का इस्तेमाल हो रहा है जिसमें से एक डॉल्बी विजन भी है। चलिए आपको डॉल्बी विजन के बारे में बताते हैं कि आखिर यह क्या है और इसका फिल्मों में क्या महत्व है।

    Hero Image
    फिल्मों में डॉल्बी विजन का क्या है रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ फिल्मी दुनिया में भी अपग्रेड आया है। हर बदलते वक्त के साथ फिल्म की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए फिल्ममेकर्स ने नए-नए तकनीक का इस्तेमाल किया है। कभी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया तो कभी गानों के लिए ऑटोट्यून का चलन आया। अब फिल्म इंडस्ट्री में एक नया टर्म सामने आया है जो है डॉल्बी विजन (Dolby Vision)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2014 से शुरू हुआ डॉल्बी वीडियो क्वालिटी को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आजकल फिल्ममेकर्स भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। हॉलीवुड फिल्मों में तो इसका क्रेज है ही, भारत में भी इसकी शुरुआत हो गई है। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल्स से बात करते हैं। 

    क्या है डॉल्बी विजन?

    डॉल्बी एक टैक्नोलॉजी है, जिसका इस्तेमाल वीडियो की क्वालिटी बेहतर करने के लिए किया जाता है। यह हाई डायनेमिक रेंज (HDR) वीडियो कंटेंट है, जो फिल्मों या फिर शोज के ऑडियो और विज़ुअल तकनीक पर फोकस करता है। यह वीडियो को ऐसे दिखाने की कोशिश करता है जैसे यह असली दुनिया है। इसके जरिए फिल्म की एक-एक डिटेलिंग बेहतर ढंग से उभर कर आती है।

    यह भी पढ़ें- RRR में डॉल्बी विजन के लिए विदेशों में भटके थे SS Rajamouli, लॉन्च इवेंट में कहा- 'यह थोड़ा निराशाजनक था'

    RRR Movie

    RRR Poster - IMDb 

    भारत में आया डॉल्बी विजन

    हाल ही में, नागार्जुन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी अन्नपूर्णा स्टूडियो में डॉल्बी विजन को लॉन्च किया है। यह भारत में पहली बार किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में इस्तेमाल किया जा रहा है। खुद एसएस राजामौली ने इसका अनावरण किया है। उन्होंने इसकी अहमियत बताते हुए इवेंट में कहा था, "डॉल्बी विजन में फिल्म देखने का अनुभव एकदम अलग है। यह क्रिस्टल-क्लियर क्लैरिटी और जिस तरह से यह हर फ्रेम की बारीकियों को बढ़ाता है, वह कहानी को बिल्कुल नए लेवल पर ले जाने का काम करता है।"

    SS Rajamouli and Nagarjuna during Dolby Vision Launch at Annapurna Studios - Instagram

    इन फिल्मों में यूज हुआ डॉल्बी विजन

    एसएस राजामौली ने इवेंट में खुलासा किया था कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) में डॉल्बी विजन का इस्तेमाल किया गया था। इसके लिए मेकर्स को जर्मनी जाना पड़ा था। हालांकि, आरआरआर के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में इस टैक्नोलॉजी को यूज किया गया है। देखिए लिस्ट...

    • सुपरमैन
    • मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकोनिंग
    • मुफासा द लायन किंग
    • मोआना 2
    • जोकर
    • वोल्फ्स
    • ओपेनहाइमर
    • बार्बी
    • इंसाइड आउट 2
    • ड्यून पार्ट 2
    • गॉडजिला
    • अवतार 2
    • फास्ट एक्स

    OTT सर्विसेज करती हैं इस्तेमाल

    कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं जो डॉल्बी विजन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें विमियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, हुलु, एचबीओ मैक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और बिलिबिली भी शामिल है। इन प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जाने वाली फिल्मों और सीरीज में डॉल्बी का इस्तेमाल किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- खुल गया राज! Aashiqui 3 से Tripti Dimri को बोल्डनेस के चलते निकाले जाने पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए सच