Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में धुत Jackie Shroff ने की थी 14 साल की एक्ट्रेस को Kiss की कोशिश, Danny ने किया था बीच-बचाव

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    1980 और 1990 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ सिनेमाई जादू के बारे में नहीं थी यह ऑफ-स्क्रीन ड्रामा स्टार रोमांस और कभी-कभार होने वाले स्कैंडल्स का भी समय था। उस दौर की कई चर्चित कहानियों में से एक है जैकी श्रॉफ और तब्बू से जुड़ी एक घटना जो आज भी ध्यान खींचती है। जैकी श्रॉफ का चर्चित Kiss किस्सा।

    Hero Image
    तब्बू को किस करने वाले थे जैकी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्कैंडल्स और लव अफेयर मनोरंजन जगत का हिस्सा हैं। अभिनेताओं के बीच कथित झगड़े से लेकर सीक्रेट मैरिज और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक सेलेब्स के बारे में ऐसी बहुत सारी गपशप होती रहती है। जो स्कैंडल कभी सुर्खियों में छाए रहते थे,वे अक्सर समय के साथ भुला दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने की थी तब्बू को Kiss करने की कोशिश

    पुराने समय में सबसे ज्यादा मार एक्ट्रेसेज को झेलनी पड़ती थी जब उन्हें खुद को अजीबोगरीब को-एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से बचाना पड़ता था क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से ही पुरुषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र रही है। जहां से बुरे व्यवहार, छेड़छाड़ की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसी ही एक कहानी है नशे में धुत जैकी श्रॉफ की, जिन्होंने कथित तौर पर तब्बू को Kiss करने की कोशिश की थी। एक्ट्रेस उस समय सिर्फ़ 14 साल की थीं।

    यह भी पढ़ें: 4 साल की उम्र में साउथ सुपरस्टार के साथ किया डेब्यू, आज बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की फिल्म से करती हैं राज

    इस एक्टर को आकर संभालना पड़ा मामला

    बात साल 1980 के दशक की बात है जब जैकी श्रॉफ और तब्बू विवाद में फंस गए थे। तब्बू, जिनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है, उस समय काफी यंग थी और अपनी बड़ी बहन फराह नाज़ के साथ सेट पर जाया करती थीं, जो एक अभिनेत्री भी थीं। फराह उन दिनों जैकी श्रॉफ के साथ दिलजला नामक फ़िल्म में काम कर रही थीं। ओरिसा पोस्ट के अनुसार, मॉरीशस में शूटिंग के दौरान डैनी डेन्जोंगपा ने अपने घर एक पार्टी रखी थी जिसमें सभी कलाकार मौजूद थे। तब्बू अपनी बहन के साथ पार्टी में गई थीं।

    शराब के नशे में थे जैकी श्रॉफ

    बताया जाता है कि जैकी श्रॉफ ने तब्बू के प्रति गलत व्यवहार किया और ऐसा माना जाता है कि वह शराब के नशे में थे। उन्होंने कथित तौर पर तब्बू को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की। तब्बू ने उनका विरोध किया। हालांकि, डैनी ने स्थिति को संभाला और जैकी को जबरदस्ती दूर ले गए।

    बहन ने भी किया था विरोध

    तब्बू की बहन फराह नाज ने अपनी बहन के लिए आवाज उठाई और मीडिया में जैकी श्रॉफ के अपमानजनक व्यवहार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने दावा किया कि जैकी ने जबरन तब्बू को किस किया और डैनी ने उन्हें बचाया। हालांकि, उस समय काफी छोटी तब्बू ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी। बाद में फराह ने दावा किया कि यह गलतफहमी थी। हालांकि, यह बात गौर करने लायक है कि तब्बू ने इस घटना के बाद से कभी जैकी श्रॉफ के साथ काम नहीं किया।

    किस फिल्म से किया था डेब्यू?

    तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में फिल्म बाजार से की थी। बाद में उन्होंने फिल्म हम नौजवान में काम किया। हालांकि, उन्हें 1994 में फिल्म विजयपथ से स्टारडम मिला। उन्होंने माचिस, चांदनी बार, मकबूल और हैदर जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसके अलावा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: हैदर की शूटिंग के दौरान कश्मीर में एक लड़के ने तोड़ दिया था Irrfan Khan की कार का शीशा, दहशत में आ गई थी यूनिट