Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीविजन क्वीन के भाई को डेट कर रही थीं Radhika Apte, बहन ने किया इंसल्ट; आजतक कुंवारा है एक्टर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 06:43 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों अपनी फिल्म सिस्टर्स मिडनाइट को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। वैसे तो एक्ट्रेस की शादी हो चुकी है और वो एक बेटी की मां है लेकिन आज आपको राधिका के एक अफेयर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। राधिका एक समय एकता कपूर के भाई को डेट कर रही थीं।

    Hero Image
    शोर इन द सिटी के एक सीन में राधिका आप्टे (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। राधिका आप्टे बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने थिएटर में अभिनय करके अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी में एक छोटी भूमिका के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2009 में, राधिका को बंगाली फिल्म, अंतहीन में अपनी पहली मुख्य भूमिका मिली। तब से राधिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    राधिका को ओटीटी क्वीन के तौर पर भी जाना जाता है क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में वहीं रिलीज हुई हैं। उन्होंने शोर इन द सिटी, बदलापुर, मांझी - द माउंटेन मैन, पार्च्ड, पैड मैन, मैडली, लस्ट स्टोरीज, सेक्रेड गेम्स, अंधाधुन और कई अन्य फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

    यह भी पढ़ें: Radhika Apte ने फिल्म इंडस्ट्री को बताया अनसपोर्टिव, कहा- 'नई माताओं के लिए बहुत मुश्किल है'

    शो में राधिका पर कसा था तंज

    राधिका फिलहाल अपनी मच अवेटेड फिल्म सिस्टर मिडनाइट की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। सिस्टर मिडनाइट को बाफ्टा अवार्ड्स 2025 में आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था। फिल्म ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन कैमरा नामंकन भी जीता। लेकिन क्या आपको पता है कि जब राधिका बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रही थीं, तो उन्हें एक प्रोड्यूसर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था? सोप ओपेरा क्वीन, एकता कपूर ने एक बार राष्ट्रीय टेलीविजन पर राधिका आप्टे पर कटाक्ष किया था, लेकिन अभिनेत्री ने इसे सहजता से लिया।

    इस फिल्म के शूटिंग के दौरान पनपा प्यार

    शोर इन द सिटी की मेकिंग के दौरान राधिका को तुषार कपूर के अपोजिट कास्ट किया गया था। उस समय ऐसी अफवाह उड़ी थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। फिल्म की कहानी के अलावा, फिल्म में राधिका और तुषार की केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जल्द ही, यह माना जाने लगा कि राधिका और तुषार एक दूसरे के प्यार में पागल हो गए हैं।

    जवाब नहीं दे पाए थे तुषार

    जब तुषार और राधिका की डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं, तब एकता कपूर ने राधिका के बारे में विवादित बयान देकर इन अफवाहों को सच साबित कर दिया। अपने भाई तुषार कपूर के साथ कॉफी विद करण में आईं एकता ने राधिका पर कटाक्ष करते हुए महिलाओं के प्रति तुषार की पसंद के बारे में मजाक किया था। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण तुषार से टॉप पांच सेक्सी अभिनेत्रियों को रेट करने के लिए कहते हैं।

    इस पर तुषार करीना, प्रियंका और कैटरीना का नाम लेते हैं और फिर सोचने के लिए रुक गए। फिर एकता उन्हें बीच में टोकते हुए कहती हैं, “राधिका आप्टे”। इस पर,करण जौहर पूछते हैं,‘यह राधिका कौन है।’ एकता भी तंज कसते हुए कहती है,‘बिल्कुल! कौन है?’ एकता ने मजाक में कहा कि तुषार की महिलाओं के प्रति पसंद खराब है।"

    यह भी पढ़ें: 1 सेकंड भी नहीं झपका पाएंगे पलक, मिस्ट्री थ्रिलर का क्लाइमेक्स देख छूटने लग जाएंगे पसीने