Ground Zero OTT Release: थिएटर में जादू बिखरने के बाद ओटीटी पर छाने के लिए तैयार इमरान हाशमी, कब आएगी फिल्म?
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह मूवी ओटीटी पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी ये मूवी 20 जून को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी इसके लिए आपको अंदर की स्टोरी जानने की जरूरत है। ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी सई तम्हणकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को इसकी मनोरंजक कहानी, रोमांचक दृश्यों और कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के लिए क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। अब, रिलीज के लगभग दो महीने बाद, इस एक्शन-थ्रिलर ने डिजिटल डेब्यू करने का मन बनाया है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तेजस देओस्कर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून यानी आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
सोशल मीडिया के जरिए शेयर की न्यूज
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए फिल्म के कुछ अंश शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा,"एक ऐसे अधिकारी की कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए, जिसका बलिदान युद्ध के मैदान से परे है। #ग्राउंडजीरोऑनप्राइम, अभी देखें प्राइम वीडियो पर।"
यह भी पढ़ें: बेस्ट किसर नहीं हैं Emraan Hashmi? तनुश्री दत्ता ने 3 मूवीज में दिए एक्टर संग बोल्ड सीन, फिर क्यों कही ये बात
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद से निपटने की वास्तविक चुनौतियों पर आधारित है। नरेंद्र नाथ धर दुबे के नेतृत्व में एक रियल लाइफ काउंटर आतंकवाद विरोधी अभियान से प्रेरित, यह एक्शन-थ्रिलर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारी की कहानी है, जो आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का सफाया करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन पर है। उसका लक्ष्य राणा ताहिर नदीम को ट्रैक करना है, जिसे गाजी बाबा के नाम से जाना जाता है। यह शख्स साल 2001 में भारतीय संसद और सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर पर हुए दो घातक आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।
फिल्म में इमरान हाशमी ने बीएसएफ डिप्यूटी कमान्डेंट का रोल निभाया है जो इस टास्क को लीड करता है। वह ऑपरेशन की तैयारी साल 2001 में करता है जोकि साल 2003 में पूरा होता है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर
फिल्म में जया दुबे के रूप में सई ताम्हणकर, आदिला के रूप में जोया हुसैन, बीनू रामचन्द्र के रूप में दीपक परमेश, संजीव शर्मा के रूप में मुकेश तिवारी, गाजी बाबा के रूप में रॉकी रैना, प्रवीण के रूप में ललित प्रभाकर, ध्यान के रूप में राहुल वोहरा और चांद खान के रूप में एकलव्य नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।