Entertainment Top News 12 May: तारक मेहता की 'रोशन सोढ़ी' ने शेयर किया वीडियो, द केरल स्टोरी वर्ल्डवाइड रिलीज
Entertainment Top News 12 May मनोरंजन वर्ल्ड में सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद तारक मेहता एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बन्सीवाल ने वीडियो शेयर किया। यहां पर पढ़ें टॉप 5 खबरें।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12 May: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद इस मामले में अब एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि 'मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझो।
इसके अलावा इंडिया में किसी का भाई किसी की जान को टक्कर दे रही और रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी रही 'द केरल स्टोरी' को अब मेकर्स दुनियाभर में रिलीज करने वाले हैं। इसके अलावा मनोरंजन जगत में सुबह से और क्या-क्या हलचल रही है, चलिए बिना देरी किये डालते हैं इस पर एक नजर।
तारक मेहता की 'रोशन सोढ़ी' यौन शोषण मामले पर शेयर किया वीडियो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा सच जल्द ही सबके सामने होगा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
40 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'
भारत में द केरल स्टोरी की सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने का फैसला किया। फिल्म को पहले ही देश में 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। अब द केरल स्टोरी को दुनियाभर में 40 से ज्यादा देशों में रिलीज कर दिया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर की दमदार कमाई
एक हफ्ते में ही अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। सात दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब तेजी से फिल्म 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
नेटफ्लिक्स पर आएगी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग और कंटेंट की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से खूब सराहना भी मिली थी। अब मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
ओटीटी पर पहुंचीं सोनाक्षी सिन्हा की 'दहाड़'
सोनाक्षी सिन्हा ने वेब सीरीज 'दहाड़' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख दिया है। इस सीरीज में वह महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इस सीरीज ने लोगों को किया इम्प्रेस या डिप्रेस, यहां पर पढ़ें पूरा रिव्यू..
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।