Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ent Top News: नवाजुद्दीन का एक्स वाइफ से हुआ पैचअप, अदिति-सिद्धार्थ बने हमसफर, मनोरंजन की 5 बड़ी खबरें

    Updated: Thu, 28 Mar 2024 12:39 PM (IST)

    Entertainment Top News 28th March बॉलीवुड के गलियारों में सुबह से हलचल मची हुई है। सेक्रेड गेम्स एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। वह अपने बच्चों की खातिर एक बार फिर से पत्नी आलिया संग आ गए हैं। इसके अलावा अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने गुपचुप शादी रचाई है। यहां पर पढ़ें मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें-

    Hero Image
    28 मार्च की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 28th March: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में हैं। उनकी पत्नी आलिया से साल 2020 में उनके अनबन की खबरें सामने आई थीं। दोनों का रिश्ता कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब अपने बच्चों की खातिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा अदिति रॉय हैदरी और रंग दे बसंती स्टार सिद्धार्थ ने भले ही अपनी शादी की खबर को अब तक छुपाकर रखा हो, लेकिन इस शख्स ने कन्फर्म कर दिया है कि उनकी शादी हो चुकी है। बॉलीवुड के गलियारों में इसके अलावा सुबह से और क्या कुछ हलचल रही, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी-आलिया ने दिया शादी को दूसरा मौका

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का रिश्ता पहले चार से लगातार चर्चा में है। साल 2020 में दोनों के रिश्ते में अनबन की खबर सामने आई थी। इसके बाद से दोनों की लड़ाई काफी बढ़ती नजर आई। ये कपल अपनी शादी को कोर्ट कचहरी तक लेकर गया। वहीं अब सालों बाद खबर है कि दोनों ने एक बार फिर अपने रिश्ता को दूसरा मौका दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ की हुई शादी

    बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी की शादी की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई है। गुरुवार को साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस की गुपचुप शादी करने की खबर सामने आई। हालांकि, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। वहीं, अब दोनों की शादी कन्फर्म होने की जानकारी आई है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    तेज रफ्तार से भाग रही है मडगांव एक्सप्रेस

    12th फेल के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कम बजट की फिल्म अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए दिखाई दे रही है। कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई थी, लेकिन अब ये मूवी धीरे-धीरे अपनी गति बढ़ाते हुए दिखाई दे रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    सैफ अली खान-जयदीप अहलावत का होगा एक्शन

    जाने-माने डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल कॉप थ्रिलर में अपने बेहतरीन निर्देशन कौशल के लिए जाने जाते हैं। कहा जा रहा है कि ग्रेवाल एक मजेदार स्क्रिप्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। ये पहली बार होगा जब इन दिनों स्टार को दर्शक एक साथ पर्दे पर देखेंगे। इस फिल्म का नाम 'ज्वेल थीफ' है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अंजलि अरोड़ा पर एल्विश यादव ने साधा निशाना

    एल्विश यादव जब से जेल से बाहर आए हैं, तब से वह किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। स्नेक एंड वेनम केस में फंसे एल्विश यादव (Elvish Yadav)बाहर आते ही सबसे पहले सूरत में होली का एक इवेंट अटेंड किया, जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए। मुनव्वर फारूकी के बाद अब एल्विश के निशाने पर 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा आ गयी हैं। उन्होंने अंजलि अरोड़ा के फैंस पर बड़ी बयानबाजी की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...