Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News: शैतान की रिलीज से पहले तगड़ी कमाई, भड़कीं अरशद वारसी की पत्नी, मनोरंजन की पांच खबरें

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 12:33 PM (IST)

    Entertainment Top News 6th March 2024 अजय देवगन सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म शैतान के साथ एक बार फिर से धमाका करते दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और रिलीज से पहले ही मूवी ने अच्छा-खासा बिजनेस कर लिया है। इसके अलावा अरशद वारसी की पत्नी अंबानी परिवार के फंक्शन में हाथियों के इस्तेमाल पर भड़क गयी हैं। पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    Hero Image
    6 मार्च 2024 की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 6th March 2024: अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली है। सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ दो दिन बचे हुए हैं, ऐसे में मूवी एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई कर रही है। तीन दिन के अंदर ही शैतान की 46 हजार से ज्यादा की टिकट बिक्री से करोड़ों का बिजनेस हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में हाथियों के इस्तेमाल पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें 6 मार्च की सुबह की पांच बड़ी खबरें।

    शैतान ने रिलीज से पहले किया इतने करोड़ का बिजनेस

    साल 2024 की शुरुआत के साथ ही अजय देवगन एक बार फिर से फिल्म 'शैतान' के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म में उनका सामना पहली बार आर माधवन से होने वाला है। दो दिनों बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अरशद वारसी की पत्नी का फूटा गुस्सा

    अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान हाथियों को भी शामिल किया गया था। गेस्ट लिस्ट में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप नाम भी था। जिन्होंने पार्टी से हाथी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की, जिसे देखकर एक्टर अरशद वारसी की पत्नी मारिया गोरेट्टी भड़क गई हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कृति-पुलकित की शादी का कार्ड हुआ लीक

    बॉलीवुड के क्यूट और पॉपुलर कपल्स में से एक कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द ही सात-फेरे लेंगे। बीते दिनों दोनों की शादी किस दिन हो रही है, इसकी डिटेल्स सामने आई थी। अब हाल ही में दोनों की शादी का कार्ड भी लीक हो चुका है, जो बेहद ही यूनिक है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    इमरान हाशमी-मौनी राय का लिप लॉक सीन वायरल

    इमरान की सीरियल किसर वाली इमेज को वापस देखने के इंतजार में बैठे फैंस को 'शोटाइम' में उनका ये अंदाज देखने को मिलेगा। ग्लैमर वर्ल्ड के अनदेखे सच को उजागर करते शो 'शोटाइम' में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। अब इस वेब शो से एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान की सीरियल किसर वाली इमेज देखने को मिल रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    आर्टिकल 370 की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी है रफ्तार

    यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल-370' बॉक्स ऑफिस पर तेज रफ्तार से भाग रही है। क्रैक और तेरी बातों में ऐसा उलझा जैसा सहित कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिखने की तैयारी में बैठी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...