Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ent Top News: ऐश्वर्या-अभिषेक की धमाकेदार होली, बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर आउट, मनोरंजन की 5 बड़ी खबरें

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 12:29 PM (IST)

    Entertainment Top News of 26th March मनोरंजन की दुनिया में 26 मार्च को खूब हलचल रही। सितारों की होली की कई इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई। ऐश्वर्या राय और अभिषेक की भी बेटी आराध्या के साथ एक फोटो सामने आई। इसके अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां का ट्रेलर रिलीज आउट हुआ। पढ़ें एंटरटेनमेंट की पांच बड़ी खबरें-

    Hero Image
    26 मार्च की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते सोमवार हर किसी ने धूमधाम से होली खेली। बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों तक हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया। बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक ने भी अपने दोस्तों और परिवार संग खूब होली खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की कई इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुईं। इसके अलावा बीते हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्में 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' की होली के मौके पर झोली भर गई है।

    होली के खास मौके पर दोनों ही फिल्मों के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिली। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    ऐश्वर्या-अभिषेक ने खेली जमकर होली

    25 मार्च को देश भर में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फिल्म इंडस्ट्री में भी इस त्योहार की रौनक खूब देखने को मिली। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने इस साल की होली अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज

    इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर का दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस की बेसब्री और भी बढ़ने वाली है, क्योंकि अक्षय-टाइगर का धमाकेदार ट्रेलर ऑडियंस के सामने आ चुका है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर का बढ़ा बिजनेस

    शैतान और योद्धा के बाद बीते हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में टकराई। मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर दोनों की ही शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई थी, लेकिन होली का फायदा इन दोनों ही फिल्मों को मिला। सोमवार को दोनों ही फिल्मों का बिजनेस काफी बढ़ा। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    नवाजुद्दीन पर फिर एक्स वाइफ को आया प्यार

    अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। सालों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में काफी घमासान देखने को मिला था। वहीं अब आलिया ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिर से साथ हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कृष 4 को लेकर सामने आई अपडेट

    सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म 'कृष' के तीसरे इंस्टॉलमेंट 'कृष 3' को रिलीज हुए एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। फैंस कब से फिल्म के चौथे पार्ट के इंतजार में हैं। 'कृष 4' को लेकर अब तक कुछ अपडेट्स सामने आई हैं। कभी फिल्म की शूटिंग, तो कभी स्टार कास्ट या प्लॉट को लेकर मूवी को लेकर अपडेट सामने आई हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...