Exclusive: फिल्म नहीं, वेब शो बनने वाली थी Mrs Chatterjee vs Norway, कहानी सुनकर दंग रह गई थीं Rani Mukerji
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award 2025) मिला है। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर (Ashima Chibber) ने किया है। हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आशिमा ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें रिवील की हैं। जानिए इस बारे में।

रिंकी तिवारी, नई दिल्ली। मेरे डैड की मारुति से अपना करियर शुरू करने वालीं आशिमा छिब्बर ने 10 साल बाद साल 2023 में मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs. Chatterjee vs Norway) के साथ कमबैक किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था। यहां तक कि इस साल रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) मिला है।
दैनिक जागरण के साथ बातचीत में जेएनयू और लंदन से से पढ़ीं आशिमा छिब्बर ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।
नेशनल अवॉर्ड पर जाहिर की खुशी
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए फिल्म की डायरेक्टर ने कहा, "यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। आपको वेलिडेशन मिलता है कि आपका काम अच्छा है, नेशनल अवॉर्ड लायक है। रानी (मुखर्जी) तो खैर हैं ही ऐसी। उनकी हर परफॉर्मेंस अवॉर्ड लायक है। मेरे हिसाब से उन्हें जितने भी अवॉर्ड मिले, वो कम ही हैं क्योंकि वह बहुत शानदार अभिनेत्री हैं। नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बहुत खुशी होती है। आप इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लेते हो।"
यह भी पढ़ें- Exclusive: काजोल की Maa में 11 साल की बेटी की मदर का रोल करने से झिझक रही थीं Surjasikha Das, ऐसे मिली थी फिल्म
नेशनल अवॉर्ड के लिए थीं कॉन्फिडेंस
जब आप फिल्म बना रही थीं तो क्या आपको लगा था कि ये नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतेगी? आशिमा ने कहा, "हां, बिल्कुल। मुझे नेशनल फिल्म अवॉर्ड की उम्मीद तो थी ही, मैं तो इंतजार कर रही थी कि ऑफिशियली ये लोग कब अनाउंस करेंगे। मुझे भरोसा था कि रानी और फिल्म को इस बार नेशनल अवॉर्ड मिलेगा ही मिलेगा क्योंकि स्टोरी बहुत पावरफुल थी। मेरे हिसाब से आप इसे आज के जमाने की मदर इंडिया समझ लो।"
वेब शो बनने वाली थी फिल्म
डायरेक्टर ने बताया कि जब उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो इसे शो के रूप में बनाया जाना था। उन्होंने कहा, "मेरे पास यह स्क्रिप्ट शो के रूप में आई थी। यह एपिसोडिक शो के लिए था। फिर राइटर्स समीर और राहुल के साथ हम लोगों ने डिस्कस किया कि इसकी स्टोरी फिल्म के लिए है। जब आप कोई स्क्रिप्ट लिखते हो तो वह आप एपिसोड की तरह लिखते है। उस वक्त शुरुआती चरण होता है। कोई चैनल वगैरह इन्वॉल्व नहीं था। मगर वो फिल्म स्क्रिप्ट नहीं थी। मुझे लगा कि हमें इसे फिल्म के लिए लिखनी चाहिए। फिर हमने इसे रीराइट किया।"
कौन था फिल्म के लिए पहली पसंद?
डायरेक्टर ने कहा, "मेरे माइंड में तो हमेशा से ही इस रोल के लिए रानी मुखर्जी ही थीं। उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। रानी से बेहतर एक्ट्रेस इस रोल के लिए कोई और हो ही नहीं सकती थी तो नेशनल अवॉर्ड तो बनता ही है।"
रानी के साथ किस्सा शेयर करते हुए आशिमा छिब्बर ने बताया कि फिल्म का शुरुआती सीन था और एक्ट्रेस को बंगाली साड़ी पहननी थी। उस वक्त जैसे ही एक्ट्रेस बंगाली साड़ी पहनकर सेट पर आईं तो हर किसी की उन पर निगाहें अटक गईं। उनके पीछे लाइट चमक रही थी जो उन्हें और भी अट्रैक्टिव बना रही थी।
फिल्म की स्टोरी जानकर घबरा गई थीं डायरेक्टर
आशिमा ने बताया कि जब वह रानी के पास स्क्रिप्ट लेकर गईं तो वह तुरंत मूवी करने के लिए राजी हो गईं। आशिमा ने आगे कहा, "उनको कहानी बहुत पसंद आई थी और मुझे जहां तक याद है, उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि किसी के साथ ऐसा हो भी सकता है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे भी ऐसा ही लगा था। मुझे असली केस तो याद ही था। उसके बाद जब यह स्टोरी मेरे पास आई तो मैं वाकई घबरा गई थी।"
Photo Credit - IMDb
आशिमा छिब्बर ने शाह रुख खान की चक दे इंडिया से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया और अब जब उनकी फिल्म के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो वहीं शाह रुख को जवान के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। वह इसे संयोग सेज जोड़ती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।