फैमिली मैन एक्टर Rohit Basfore का निधन, परिवार ने हत्या की जताई आशंका, ऑटोप्सी रिपोर्ट में बड़े खुलासे
द फैमिली मैन (The Family Man 3) में काम कर चुके अभिनेता रोहित बासफोर (Rohit Basfore) का निधन हो गया है। रोहित के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि रोहित की मौत रविवार की शाम को हुई है। वह गुवाहाटी के जंगल में मृत पाए गए हैं। जानिए इस बारे में पूरी जानकारी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Basfore Death: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता रोहित बासफोर का निधन हो गया है। रोहित ओटीटी वेब सीरीज और रीजनल टेलीविजन शोज में भी काम कर चुके थे।
रोहित बासफोर के निधन के खबर से उनके फैंस और परिवार को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि अभिनेता का शव रविवार की शाम को के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास मिला है। परिवार ने रोहित की मौत को मर्डर बताया है।
दोस्तों के साथ घूमने निकले थे रोहित
ओडिशा बाइट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले ही रोहित बासफोर मुंबई से गुवाहाटी आए थे। परिवार का कहना है कि वह रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अपने दोस्तों के साथ एक दिन की ट्रिप पर निकले थे।
Photo Credit - Facebook
दोस्त ने एक्सीडेंट का किया दावा
मगर जब शाम को परिवार का रोहित के साथ कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ तो उन्हें चिंता सताने लगी। बाद में एक दोस्त ने परिवार को एक्सीडेंट की जानकारी दी। बताया कि रोहित को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी पढ़ें- Padma Awards 2025: नंदामुरी बालकृष्णा से लेकर अजीत कुमार तक, पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए ये सितारे
परिवार ने हत्या की जताई आशंका
द फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित की मौत के बाद परिवार ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि हाल ही में रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर नाम के तीन व्यक्तियों के साथ रोहित का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। तीनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। अभिनेता के रिश्तेदारों ने एक जिम मालिक पर भी हत्या की आशंका जताई है, जिसने उन्हें आउटिंग के लिए बुलाया था।
ऑटोप्सी में बड़े खुलासे
हैरानगी की बात है कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में एक्टर की बॉडी पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि रोहित के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोटें पाई गई हैं। इस मामले में चार आरोपी फरार हैं। फिलहाल, जांच पड़ताल की जा रही है। रोहित हिट वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में काम कर चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।