'सबके लिए महल और खुद...'Farah Khan ने की सलमान खान से रामदेव बाबा की तुलना, दिखाया उनका लाखों का कमंडल
फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपने कुक के साथ हरिद्वार रामदेव बाबा के आश्रम गई हुई थीं। इस दौरान रामदेव बाबा ने उन्हें अपना आश्रम घुमाया। फराह ने रामदेव बाबा के निजी घर को शाही महल कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल को लेकर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। फराह खान एक फूड ब्लॉग चैनल चलाती हैं जहां वो सेलेब्स के घर जाकर उनसे कुछ डिशेज बनाना सीखती हैं। वहीं फराह के साथ उनके कुक दिलीप भी अब एक पॉपुलर फिगर बन चुके हैं।
बाबा जी ने फराह को घुमाया अपना आश्रम
हाल ही में एक्ट्रेस अपने कुक के साथ हरिद्वार रामदेव बाबा (Baba Ramdev Ashram) के आश्रम गई हुई थीं। इस दौरान रामदेव बाबा ने उन्हें मेडिटेशन हॉल, कॉटेज और कुछ पीसफुल कॉर्नर्स दिखाए जहां आराम से बैठकर ध्यान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 7 करोड़ में बना था 4 मिनट 47 सेकंड का ये गाना, सिर्फ 2 स्टार्स की शूटिंग में ही मेकर्स की जेब हो गई थी ढीली
एक साधारण सी कुटिया में रहते हैं रामदेव
इस बातचीत के दौरान रामदेव बाबा ने बताया कि उन्होंने दूसरे के लिए भले ही महल बनावा दिए हैं लेकिन खुद वो अभी भी एक झोपड़ी में रहते हैं जिन्हें जोधपुर के पत्थरों से बनाया गया है। इस बात के बाद फराह खान उनकी तुलना सलमान खान से करती हैं। फराह कहती हैं कि आप दोनों ही बहुत सिंपल हैं।
कितनी है रामदेव बाबा के कमंडल की कीमत?
फराह कहती हैं, 'आप और सलमान खान एक ही हो। वो एक बीएचके में रहता है और सबके लिए महल बनाया हुआ है। इसके बाद रामदेव बाबा अपना कमंडल दिखाते हैं जिसकी कीमत एक लाख रुपये बताई गई। फराह मजाक में कहती हैं, अमीषा पटेल देख रही है ये वो बैग है जो तुम्हें लेना चाहिए।'
View this post on Instagram
वीडियो में फराह बाबा रामदेव के निजी घर को 'शाही महल' कहती हैं। इसकी भव्यता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, "महाराज जी आपने अपने लिए एक पूरा शहर बसा लिया है।" रामदेव ने जवाब दिया, "जैसे महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम था, यह मेरी तपस्वी कुटिया है। मैंने यह महल लोगों के लिए बनाया है, लेकिन मैं अभी भी झोपड़ी में रहता हूं।" बता दें कि फराह ने 2024 में अपनी कुकिंग व्लॉग सीरीज शुरू की थी।
बिग बॉस 19 में भी नजर आईं फराह
हाल ही में, फराह बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में होस्ट के तौर पर नजर आई थीं। दरअसल सलमान खान इन दिनों लद्दाख में अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग कर रहे हैं इस वजह से फराह खान उनकी जगह पर दिखाई दीं। उनके अलावा अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 19 में नजर आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।