Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीवी के सामने ही बॉलीवुड एक्टर संग फ्लर्ट करने लगीं Farah Khan, बोलीं- 'कास्टिंग काउच करना चाहती'

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) एक बॉलीवुड एक्टर के घर गईं और उनके साथ कास्टिंग काउच करने की बात कही। यही नहीं उन्होंने अभिनेता के साथ उनकी बीवी के सामने ऐसा फ्लर्ट किया कि कुक दिलीप ने उन्हें धमकी दे दी कि वह उनकी शिकायत साहब से करेंगे।

    Hero Image
    फराह खान इस एक्टर संग करना चाहती थीं कास्टिंग काउच। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान अपने बेबाक अंदाज और फनी नेचर के लिए जानी जाती हैं। वह भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए वह हमेशा अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, फराह खान एक बॉलीवुड एक्टर के घर गईं जिनके साथ वह फ्लर्ट करती हुई दिखाई दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान अपने फूड व्लॉग शोज के लिए कई सेलिब्रिटीज के घर जाती हैं और खाना बनाने के साथ-साथ दिलचस्प किस्से भी शेयर करती हैं। मगर हालिया व्लॉग में वह जाने-माने एक्टर के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आईं। यह एक्टर हैं बोमन ईरानी।

    बोमन ईरानी संग फराह खान का फ्लर्ट

    बोमन ईरानी और फराह खान ने दो फिल्मों मैं हूं ना और हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया है। हाल ही में वह अभिनेता के घर गईं और उनके साथ फ्लर्ट ही नहीं किया, बल्कि कास्टिंग काउच करने तक की बात तक कह डाली। अपने लेटेस्ट वीडियो में वह दिलीप से कहती हैं कि अगर वह बोमन ईरानी के साथ फ्लर्ट करें तो वह उनके पति (शिरीश कुंदर) को इस बारे में न बताएं। दिलीप पूछते हैं फ्लर्टिंग क्या होती है।

    यह भी पढ़ें- Ajay Devgn के परिवार से Farah Khan के कुक का है खास कनेक्शन, ऐसे डायरेक्टर को मिला था दिलीप

    बोमन की बीवी को फराह ने बुलाया सौतन

    फराह उन्हें फ्लर्ट के बारे में बताती हैं और मन ही मन दिलीप फुसफुसाते हैं कि वह साहब को इस बारे में बताएंगे। इसके बाद वह बोमन ईरानी के घर में एंट्री करती हैं और दरवाजा उनकी पत्नी जेनोबिया खोलती हैं जिसे फराह अपनी सौतन बताती हैं। इतने में बोमन आते हैं और अपनी पत्नी की साइड लेते हुए उल्टा उन्हें सौतन बुलाते हैं। दोनों फिर एक-दूसरे को हग करते हैं और साइड किस करते हैं और फराह दिलीप से कहती हैं कि साहब को मत बताना।

    दिलीप ने शिरीश को बताने की दी धमकी

    फराह खान फिर से बोमन ईरानी को हग करती हैं और दिलीप से कहती हैं कि साहब को मत बताना। मगर दिलीप कहां मानने वाले। जब वह कहते हैं कि वह साहब को बताएंगे तो दोनों उन पर चिल्लाते हुए चुप करा देते हैं और डायरेक्टर कहती हैं कि जब उनकी पत्नी को कोई प्रॉब्लम नहीं तो उन्हें क्या दिक्कत?

    Farah Khan with Cook Dilip - YouTube

    बोमन संग करना चाहती थीं कास्टिंग काउच

    फराह खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "मैं सिर्फ एक बार अपनी किसी फिल्म के लिए कास्टिंग काउच करना चाहती थी, वो भी सिर्फ बोमन ईरानी के साथ। मगर उन्हें यूं ही मूवी मिल गई और वह काउच पर नहीं बैठ पाए।" इसके बाद वह दिलीप से पूछती हैं कि क्या उन्हें कास्टिंग काउच के बारे में पता। तो दिलीप कहते हैं- नहीं। राहत की सांस लेते हुए फराह उन्हें किचन में भेज देती हैं।

    बोमन संग फराह ने बताया किस्सा

    फराह फिर बोमन ईरानी के साथ फ्लर्ट करने लगती हैं और वो भी उनकी पत्नी के सामने। बोमन हैरान होकर पूछते हैं कि वह हंस कैसे सकती हैं? इस पर कोरियोग्राफर कहती हैं, "क्योंकि वह जानती हैं कि कोई भी यह विश्वास नहीं करेगा कि हमारा कोई अफेयर चल रहा है।" तभी बीच में दिलीप आ जाते हैं और पूछते हैं कि वह बोमन के साथ क्या कर रही हैं। वह इस बारे में साहब को बताएंगे।

    फराह खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह और बोमन दोनों शादीशुदा हैं। इतने में एक्टर कहते हैं कि वह कभी-कभी भूल जाते हैं कि वह शादीशुदा हैं। इसके बाद फराह एक किस्सा बताती हैं, जब वह बोमन की बर्थडे पार्टी में मस्कारा और लिपस्टिक लगाकर पहुंची थीं। तब बोमन ने फ्लर्ट करते हुए कहा, "आपको लिपस्टिक की जरूरत नहीं।" इस पर फराह कहती हैं, "लेकिन बाद में लिपस्टिक हटाने में मज़ा आता है।" यह सुनकर बोमन जोर-जोर से हंसने लगते हैं। फराह खान और बोमन ईरानी के बीच यह प्यार भरी मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है।

    यह भी पढ़ें- Farah Khan के कुक दिलीप को मिली पहली फिल्म, इस बॉलीवुड एक्टर की अगली मूवी में होगा रोल?