Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan की इस फिल्म में कमल हासन को विलेन बनाना चाहती थीं Farah Khan, डायरेक्टर ने 21 साल बाद बताया सच

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में खुलासा किया कि कमल हासन (Kamal Haasan) ने उनकी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। फराह ने फिल्म की रिलीज के 21 साल बाद इस बात का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि इस भूमिका को बाद में किसने निभाया और कमल ने इसे क्यों रिजेक्ट किया था।

    Hero Image
    फराह खान इस फिल्म में कमल हासन को बनाना चाहती थी विलेन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फराह खान इन दिनों अपने फूड व्लॉग को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्में बनाने के मामले में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। चाहे फिर वो बतौर डायरेक्टर हो या कोरियोग्राफर। बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से फराह के पास होते हैं। अब उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कमल हासन ने उनकी किस फिल्म का ऑफर ठुकराया था और इसके पीछे की वजह क्या थी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में फराह खान अपने पॉपुलर कुकिंग व्लॉग के लिए श्रुति हासन के मुंबई स्थित घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए श्रुति को बताया कि उनके पिता ने एक फिल्म को अनोखे अंदाज में ठुकरा दिया था।

    फराह खान ने कमल हासन को ऑफर की थी ये फिल्म

    फराह ने अपने हालिया फूड व्लॉग में श्रुति से बात करते हुए बताया कि उन्होंने एक फिल्म कमल हासन को ऑफर की थी, जिसके जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की थी। इस बारे में फराह ने कहा, 'मैं हूं ना' के लिए कमल सर मेरी पहली पसंद थे, लेकिन फिर बाद में सुनील शेट्टी ने उनकी भूमिका निभाई। मैं स्क्रिप्ट सुनाने के लिए चेन्नई के उनेक ऑफिस गई। मेरी स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने बड़ी विनम्रता के साथ फिल्म से किनारा करने के बारे में कहा। हालांकि, उन्होंने यह तो नहीं बताया कि कमल हासन ने इस प्रोजेक्ट को क्यों ठुकरा दिया था।

    Photo Credit- Instagram

    यह भी पढ़ें- बीवी के सामने ही बॉलीवुड एक्टर संग फ्लर्ट करने लगीं Farah Khan, बोलीं- 'कास्टिंग काउच करना चाहती'

    'मैं हूं ना' में शाह रुख ने निभाया था लीड रोल

    फराह खान ने मैं हूं ना फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाह रुख खान के किरदार को हद से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। मूवी में किंग खान के अलावा, जायद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी ने भी अहम रोल की भूमिका निभाई थी।

    हालिया व्लॉग में फराह ने पहली बार यह खुलासा किया है कि विलेन के रोल राघवन दत्ता के लिए उन्होंने कमल हासन को ऑफर दिया था, लेकिन वह फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुए। फराह का लेटेस्ट कुकिंग व्लॉग यूट्यूब पर चर्चा में आ गया है और फैंस इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को लेकर बदले Mukesh Khanna के सुर, इस वजह से कर दी तारीफ