Farah Khan ने ली BMC पर चुटकी? मुंबई की बारिश देखकर पूछा- 'कोई स्विमिंग करने चलेगा'
फराह खान भले ही अभी निर्देशन से दूर हों लेकिन वह अपने Youtube व्लॉग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं। हाल ही में फराह खान ने मुंबई की सड़कों पर भरे हुए पानी को देखकर अब BMC मजाक-मजाक में बीएमसी पर ताना मारते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मई से जुलाई तक का महीना मुंबई वासियों के लिए सबसे कठिन होता है। इस दौरान मुंबई की बारिश में सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर जाता है कि गाड़ियों से लेकर आम इंसान को रोड पर चलने में भी तकलीफ होती है। इस साल तो माहौल ज्यादा खराब है, क्योंकि अगस्त खत्म होने पर आ गया है, लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।
शनिवार को मुंबई के कई इलाकों में 200 MM से ज्यादा बारिश हुई, जिसकी वजह से रोड पर फिर पानी भर गया। भारी बारिश के दौरान काम से बाहर निकली फराह खान भी BMC पर चुटकी लेने से बाज नहीं आईं।
फराह खान ने शेयर किया वीडियो
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव रहने वालीं निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने भारी बारिश के बाद का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को उन्होंने अपनी कार में बैठकर बनाया। BMC की पोल खोलती इस वीडियो में बारिश का पानी डिवाइडर तक आया हुआ है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की इस फिल्म में कमल हासन को विलेन बनाना चाहती थीं Farah Khan, डायरेक्टर ने 21 साल बाद बताया सच
इतने पानी में सड़के बिल्कुल नाले की तरह लग रही थीं, जिसके किनारे पर ऑटो और बाइक तैर रहे थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा, "कोई सुबह की स्विमिंग करना चाहता है"।
Photo Credit- Instagram
रोड़ जाम में बजाए किशोर कुमार के गाने
फराह खान ने एक बार फिर से मुंबई की बारिश के नाम पर जिस तरह से मजाकियां अंदाज में मुंबई के बारिश के बाद के माहौल की असलियत बताई, उसने लोगों का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं, बारिश के इस ट्रैफिक में फंसी फराह खान ने खुद को बोरियत से बचाने के लिए गाड़ी में किशोर कुमार (Kishore Kumar) के गाने बजाए।
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि फराह खान को यूट्यूब पर फैंस काफी पसंद करते हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने कुक दिलीप की जिंदगी संवारी है, उसे देखकर लोग निर्देशक और कोरियोग्राफर की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। दोनों के बीच की जुगलबंदी पर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।