'इज्जत से पेश आते तो..' Farhan Akhtar ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर किया पलटवार
एक्टर डायरेक्टर राइटर सिंगर और प्रोड्यूसर यानि मल्टी टैलेंटेड फरहान अख्तर के करोड़ों फैंस हैं। लेकिन एक लीजेंडरी एक्टर ने उनकी फिल्म और एक्टिंग की सरेआम आलोचना की थी और वो थे नसीरुद्दीन शाह। हालांकि उस वक्त फरहान ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अब जाकर फरहान ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर ने हाल ही में दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर चुप्पी तोड़ी है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें फरहान की एक्टिंग और फिल्में पसंद नहीं हैं। दोनों ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में साथ काम किया था, जो 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फरहान ने शाह के ऑन-स्क्रीन बेटे का किरदार निभाया था। नसीरुद्दीन की आलोचना के बावजूद उस वक्त फरहान ने कुछ नहीं बोला ना ही उनसे कोई संपर्क किया। एक्टर का कहना है कि आलोचना के बाद उन्हें कभी भी उनसे कॉन्टैक्ट करने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
फरहान ने दिया करारा जवाब
एक इंटरव्यू में फरहान से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी आलोचना के बारे में नसीरुद्दीन से कॉन्टैक्ट किया तो फरहान ने ना में जवाब दिया और उसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'मैं 25 सालों से फिल्में कर रहा हूं। कुछ एक्टर, निर्देशक, लेखक ऐसे हैं जिन्हें मैं जानता हूं और उन्होंने मुझसे शायद 10 साल बाद डेब्यू किया है। अगर उनके काम में कुछ ऐसा है जो मुझे लगता है कि यह बेहतर हो सकता है या मेरे पास उन्हें देने के लिए कोई सलाह है... तो मैं सच में फोन उठाकर उन्हें कॉल करूंगा या कहूंगा कि मैं आपसे मिलना चाहूंगा और बैठकर उस व्यक्ति से बात करना चाहूंगा जिसकी मुझे वाकई परवाह है। क्योंकि आप किसी की क्रिएटीव प्रोसेस में दखलअंदाजी करने जा रहे हैं और अपने नजरिये से उसको देख रहे हैं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- कौन हैं शैतान सिंह भाटी? 120 बहादुर में फरहान अख्तर निभा रहे हैं रोल
उन्होंने आगे कहा, 'ये ऐसी बाते हैं जो किसी व्यक्ति के साथ सम्मान से की जानी चाहिए। मुझे लगा कि यह बस सार्वजनिक रूप से दिया गया एक बयान था। मुझे लगा कि यह व्यक्ति आपका सम्मान नहीं करता... तो मैं ऐसे व्यक्ति से क्यों संपर्क करूं जो मेरा सम्मान नहीं करता?'
फरहान के बारे में क्या बोले थे नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने 2013 में फरहान के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'फरहान अख्तर की फिल्में मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं। मुझे उनकी पहली फिल्म दिल चाहता है बहुत पसंद आई थी। वह एक बेहतरीन इंसान हैं और बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर मैं सुनूं कि उन्होंने दस तरह का खाना बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया है। वह गाते हैं, एक्टिंग करते हैं, फिल्में बनाते हैं और लिखते भी हैं, मुझे लगता है कि वह जो कुछ भी कर सकते हैं, वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उनकी एक्टिंग या उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं लेकिन मैं उनकी सराहना करता हूं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
लीजेंडरी स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर के बेटे, फरहान ने बॉलीवुड में लम्हे (1991) और हिमालय पुत्र (1997) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत की। उन्होंने दिल चाहता है, लक्ष्य और डॉन का निर्देशन किया और रॉक ऑन, लक बाय चांस, भाग मिल्खा भाग और दिल धड़कने दो, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। उनका अगला प्रोजेक्ट 120 बहादुर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।