120 Bahadur Teaser: पर्दे पर दिखेगी 120 फौजियों की वीरगाथा, Farhan Akhtar की फिल्म का टीजर रिलीज
120 Bahadur Teaser Out लंबे समय में अभिनेता फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 120 बहादुर का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस देशभक्ति फिल्म का लेटेस्ट टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि फरहान की ये बहुचर्चित कौन से सैन्य संघर्ष पर आधारित है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लक्ष्य जैसी शानदार देशभक्ति फिल्म बनाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर अब खुद पर्दे पर भारतीय सेना के सिपाही का रोल प्ले करते दिखेंगे। फिल्म 120 बहादुर में फरहान फौजी के किरदार में मौजूद हैं और लंबे समय से उनकी इस अपकमिंग मूवी की चर्चा चल रही है।
अब फरहान अख्तर की इस देशभक्ति फिल्म का लेटेस्ट टीजर (120 Bahadur Teaser Out) मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसमें 120 भारतीय सैनिकों की वीरगाथा को दिखाया गया है। आइए जानते हैं कि ये मूवी किस सैन्य संघर्ष पर आधारित है।
सामने आया 120 बहादुर का टीजर
बीते समय से 120 बहादुर को लेकर सुर्खियां काफी तेज हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म भारत और चीन के बीच 1962 में हुए ऐतिहासिक युद्ध की पृष्टभूमि पर आधारित है। इस फिल्म का टीजर मंगलवार को मेकर्स की तरफ से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Farhan Akhtar ने शेयर की 120 बहादुर के सेट से BTS तस्वीर, फैन ने कहा - 'इंतजार नहीं कर सकता'
2 मिनट 8 सेकेंड के इस टीजर में ये साफतौर दिखाया गया है कि किस तरह से सीमा पर भारतीय सेना के 120 बहादुर सिपाहियों ने चीन की सेना के 3000 हजार सैनिकों से लोहा लिया था। उन्होंने अपनी आखिरी दम तक दुश्मन देश के मनसूबों को कामयाब नहीं होने दिया था। फिल्म में वॉर सीन्स और बैकग्राउंड स्कोर को जोश और जुनून के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी गवाही 120 बहादुर का ये टीजर दे रहा है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो फरहान अख्तर की इस देशभक्ति फिल्म का ये लेटेस्ट टीजर फुल पैसा वसूल है और इसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। गौर किया जाए 120 बहादुर की रिलीज डेट (120 Bahadur Release Date) की तरफ तो 21 नवंबर 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कास्ट (120 Bahadur Cast) में फरहान अख्तर के अलावा विवान भटेना, अंकित सिवाच, साहिब वर्मा और धनवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फरहान निभा रहे हैं इनका रोल
जब बात 1962 में रेजांग ला की धरती पर भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के बारे में की जाएगी तो उसमें भारतीय सेना के मेजर शैतान सिंह भाटी का जिक्र जरूर होगा। उन्होंने अपने नेतृत्व में अंतिम सांस तक चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। अभिनेता फरहान अख्तर 120 बहादुर में शैतान सिंह की भूमिका को निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।