'75 साल बाद हमने Sholay बना दी', पाकिस्तानी एग्जिबिटर ने धर्मेंद्र की फिल्म से की Fawad Khan की मूवी की तुलना
50 Years Of Sholay शोले के 50 साल होने पर जहां भारतीय दर्शकों के बीच काफी उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के फेमस एग्जिबीटर ने फवाद खान की फिल्म की तुलना इस कल्ट क्लासिक मूवी से कर दी है। उन्होंने हाल ही में ये दावा किया की 75 साल बाद उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई जो शोले को टक्कर देती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' इस स्वतंत्रता दिवस अपनी गोल्डन जुबली मना रही है। धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और अमजद खान स्टारर मूवी को 50 साल पूरे होने पर 'तुर्किये' में रिलीज किया जा रहा है।
हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म बन चुकी 'शोले' का हर डायलॉग फैंस को मुंह जुबानी याद है। एक तरफ जहां भारतीय फैंस इस मूवी के 50 साल का जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के एग्जिबीटर ने ये दावा किया है कि उन्होंने 75 साल में एक ऐसी फिल्म बना दी है, जो शोले को टक्कर देती है। कौन सी है वह फिल्म जिसकी पाकिस्तान में की जा रही ही इतिहास रचने वाली मूवी 'शोले' से तुलना, यहां पर पढ़ें डिटेल्स:
पाकिस्तान में तीन साल से चल रही है फिल्म
एनडीटीवी से खास बातचीत के दौरान पाकिस्तान के सबसे बड़े एग्जिबीटर नदीम मांडवीवाला ने कहा कि जब रमेश सिप्पी की शोले 1975 में रिलीज हुई थी, इसकी सफलता ने भारतीय फिल्म एग्जिबीटर के बिजनेस की दिशा बदल दी थी। 5 करोड़ की इस फिल्म ने 20 करोड़ का बिजनेस किया था। अब वही जादू फवाद खान की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' चला रही है। सभी देशों में महज 60 सिनेमा में रिलीज होने के बावजूद पाकिस्तानी फिल्म तीन साल से वहां के थिएटर्स में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी फिल्म मौला जट्ट 2 के बैन के बीच भारतीय एक्टर ने RTI फाइल की, फवाद की फिल्म का सपोर्ट कर मांगा जवाब
Photo Credit- Instagram
नदीम मांडवीवाला ने कहा, 'मौला जट्ट' पाकिस्तान की शोले है'। हमारे लिए 75 साल बाद हमने शोले बना ही ली। हमने कई अच्छी फिल्में बनाई थी, लेकिन हमने शोले नहीं बनाई थी। अब हम कह सकते हैं कि हमारी अपनी 'शोले' हैं। इंडिया में दो-तीन फिल्में हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा की दिशा बदली है"।
पाकिस्तान ने कभी नहीं सोचा था 50 करोड़ से आगे जाएंगे
नदीम मांडवीवाला ने आगे कहा, "होता ये है कि आप 25 करोड़ की फिल्म बनाते हो और वह 100 करोड़ कमाकर पूरा गेम चेंज कर देती है, जोकि शोले ने 1975 में किया था। उसके बाद 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' आई। 1994 तक इंडिया को ये विश्वास भी नहीं था कि वह 100 करोड़ की मूवी बना पाएंगे, लेकिन अब वह 500 करोड़ की भी बनाते हैं"।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने आगे कहा, "यही सेम चीज पाकिस्तान के साथ भी थी, जहां उन्हें ये लगता था कि उनकी फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा की फिल्म नहीं बना सकते। मौला जट्ट ने 60 सिनेमा में रिलीज के बाद भी 125 करोड़ का बिजनेस किया था जो अविश्वसनीय है। आपको बता दें कि फवाद खान को उनकी 2022 में रिलीज फिल्म 'मौला जट्ट' के लिए शानदार रिस्पांस मिला था। इस मूवी में उनके साथ माहिरा खान नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।