बॉलीवुड के इस परिवार के पास है 10 हजार करोड़ की संपत्ति, कपूर-बच्चन और खान फैमिली है पानी कम
बॉलीवुड में कपूर परिवार का सालों से राज है, तो वहीं बिग बी की बदौलत बच्चन फैमिली का नाम भी इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े परिवारों में शामिल है। हालांकि, क ...और पढ़ें

खान-चोपड़ा, कपूर और बच्चन नहीं ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दादा साहेब फाल्के को भले ही हिंदी सिनेमा का जनक कहा जाता है, लेकिन लंबे समय से बॉलीवुड में जिस परिवार का राज रहा है, वह 'कपूर' फैमिली है। पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर तक, कपूर फैमिली की कई पीढ़ियां बॉलीवुड में हैं।
हालांकि, बीतते वक्त के साथ बॉलीवुड में 'बच्चन', 'चोपड़ा' फैमिलीज भी इंडस्ट्री के जाने-माने परिवारों में से एक हो चुके हैं, जिनकी पीढ़ियां अपनी लेगेसी को आगे बढ़ा रही हैं। हालांकि, जब बात अमीरी की आए, तो एक परिवार ऐसा है, जिसने कुल संपत्ति के मामले में इन तीनों ही बड़े परिवारों को पीछे छोड़ दिया है और वह बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली बन चुकी है। कौन सा है वह परिवार, चलिए आपको बताते हैं।
ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार
फोर्ब्स की रिपोर्टस के मुताबिक, जहां कपूर फैमिली में सभी की कुल नेटवर्थ मिलाकर 2000 करोड़ है, तो वहीं शाह रुख खान के परिवार की कुल नेटवर्थ 7800 करोड़ है। बॉलीवुड के इन सभी बड़े स्टार्स और इनके परिवारों से ज्यादा संपत्ति किसी परिवार के पास है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि टी-सीरीज के मालिक, भूषण कुमार हैं।
यह भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh के नए गाने में Chillgum में मलाइका के बोल्ड मूव्स ने मचाई खलबली, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुईं ट्रोल
हुरून इंडिया की एक खबर के मुताबिक, भूषण कुमार का परिवार न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर परिवारों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनके परिवार की कुल नेटवर्थ 10,000 करोड़ है।
आपको बता दें कि भूषण कुमार टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। टी-सीरीज का आइकॉनिक रिकॉर्ड लेबल और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी छाई हुई है। टी-सीरीज की नींव भले ही गुलशन कुमार ने रखी थी, लेकिन भूषण कुमार इस कंपनी को एक नए स्तर पर ले जा रहे है।
दूसरे नंबर पर ये है सबसे अमीर परिवार
भूषण कुमार की फैमिली के बाद, जिस परिवार के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है, वह कोई और नहीं, बल्कि यश चोपड़ा की फैमिली है। बीआर फिल्म्स और यश राज फिल्म की कुल नेटवर्थ 8000 करोड़ है।
चोपड़ा फैमिली की लेगेसी भले ही कितनी भी पुरानी हो, लेकिन शाह रुख खान ने अपने दम पर हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। भूषण कुमार और चोपड़ा परिवार के बाद किंग खान 7,800 करोड़ की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं और इस पायदान में चौथे नंबर पर कपूर फैमिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।