Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस तरह की फिल्मों से आप...', Gadar 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने Saiyaara की कमाई पर कसा तंज

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:15 PM (IST)

    सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर बैठी हुई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म को दर्शकों से बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हाल ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमीषा पटेल ने कसा सैयारा की सक्सेस पर तंज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त सैयारा बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर बैठी हुई है। मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म लगातार कमाई का एक नया पैमाना सेट कर रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज की भी काफी तारीफें मिली हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब कहो ना प्यार है और गदर 2 जैसी सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने 'सैयारा' को लेकर तंज कसा है। हाल ही में जब 'सैयारा' की तुलना कल्ट फिल्मों से की गई तो एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा व्यक्त किया। 

    दो हफ्ते बाद अब सब खत्म हो जाता है

    अमीषा पटेल हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी, जहां पैपराजी ने उनसे सैयारा की सक्सेस पर बात की और साथ ही उसकी तुलना कल्ट फिल्मों से की। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने कहा, "कल्ट फिल्मों की इस तरह की फिल्में जो आज बनी हैं, उससे तुलना करना बिल्कुल ही गलत है। हमारी फिल्में ऑर्गेनिक हिट होती थी। राज-सिमरन, रोहित-सोनिया, तारा-सकीना लोग इन कैरेक्टर्स को नाम से याद रखते हैं"। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara फिल्म में अभिनेत्री की 'उस' बीमारी का सच जानकार आप भी चौंक जाएंगे

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "उस समय पर सोशल मीडिया पर फिल्मों का हाइप नहीं बनता था। लोग आज के समय में थिएटर में सोशल मीडिया पर हाइप की वजह से जाते हैं, पीआर वर्क कर रहे हैं। दर्शक थिएटर जरूर जाते हैं, लेकिन दो हफ्तों में ही सब खत्म हो जाता है। 

    सैयारा ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

    इससे पहले जब अहान की तुलना ऋतिक रोशन से सोशल मीडिया पर फैंस ने की थी, तो आस्क मी एनिथिंग में जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "मैंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। अहान प्रॉमिसिंग स्टार है, लेकिन बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा ही होता है। डुग्गु की वॉर कई स्टार्स की फिल्मों से आगे है"। 

    Photo Credit- Instagram

    सैयारा की बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में टोटल 274 करोड़ की कमाई कर चुकी है, वहीं दुनियाभर में रोमांटिक ड्रामा मूवी ने 425.5 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। ओवरसीज मार्केट में सैयारा ने 97 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा को नहीं किसी का डर! सिर्फ 13 दिन में बॉक्स ऑफिस पर रच डाला इतिहास