Gadar 3: ‘तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी’, अमीषा पटेल ने दिया 'गदर 3' से जुड़ा बड़ा अपडेट
सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने गदर एक प्रेम कथा से दर्शकों का दिल जीता था। साल 2023 में गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी सफल हुई। अब गदर 3 की चर्चा खूब चल रही है। इस बीच फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने बड़ा अपडेट दिया है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। साल 2001 में बड़े पर्दे पर 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे ज्यादा पसंद की गई मूवीज में गदर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सिनेमाघरों के अलावा टीवी पर भी फिल्म को दर्शकों ने खूब देखा। अनिल शर्मा की निर्देशित गदर का दूसरा पार्ट गदर 2 (Gadar 2) साल 2023 में रिलीज हुआ। बता दें कि यह वो साल था, जब बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। हालांकि, सनी देओल की मूवी के दूसरे पार्ट के लिए 22 साल बाद भी क्रेज देखने को मिला। अब फिल्म की तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
गदर 3 का प्रशंसक कर रहे हैं इंतजार
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर फिल्म में शकीना का रोल निभाया है। अब एक्ट्रेस ने खुद गदर 3 (Gadar 3) के बारे में बात की। मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अमीषा ने बताया कि वे पहली बार चित्तौड़ आई हैं और यहां का माहौल उन्हें बेहद पसंद आया। हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण वे शहर घूमने नहीं जा सकीं।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) शहर के मिष्ठान प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। उनके आने की खबर सुनकर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क तक लोगों का जमावड़ा लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की। इवेंट में अमीषा ने फैंस से मिलकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर कहा।
Photo Credit- Jagran
ये भी पढ़ें- Ameesha Patel सिर्फ इस शर्त पर करेंगी Gadar 3, सनी देओल की 'गदर 2' को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात
उन्होंने कहा-
मैं कई बार उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर आ चुकी हूं, लेकिन चित्तौड़गढ़ पहली बार आई हूं। यहां आकर बेहद खुशी हुई। मुझे राजस्थान हमेशा से ही पसंद है।
गदर 3 के बारे में क्या बोली अमीषा पटेल?
जब अमीषा से पूछा गया कि क्या वे 'गदर-3' में भी नजर आएंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'बिल्कुल! तारा और सकीना के बिना गदर अधूरी है।' इस बयान से प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अमीषा पटेल के स्वागत में ढोल-नगाड़ों की धुन बजाई गई और राजस्थानी अंदाज में उनका अभिनंदन किया गया। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते रहे। उनके आते ही लोगों में सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।