Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 3: 'सकीना' संग डायरेक्टर की हो गई सुलह, ट्रैक पर लौटी Sunny Deol की गदर 3?

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    Sunny Deol और अमीषा पटेल स्टार फिल्म गदर 3 (Gadar 3) को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। अब इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है जोकि निर्देशक अनिल शर्मा ने खुद साझा किया है। आइए जानते हैं उन्होंने गदर पार्ट 3 को लेकर क्या कहा है और यह कब तक रिलीज की जा सकती है?

    Hero Image
    गदर 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 साल के लंबे इंतजार के बाद 2023 में सनी देओल ने गदर 2 (Gadar 2) के साथ वापसी की थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई और तारा सिंह-सकीना (Ameesha Patel) की जोड़ी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीता। निर्देशक अनिल शर्मा के लिए गदर 2 की सफलता काफी अहम थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जरिए एक तरीके से उन्होंने फिल्म मेकिंग की दुनिया में जोरदार कमबैक किया। अनिल शर्मा और अमीषा पटेल संग तनाव को लेकर बीच में ऐसा माना जा रहा था कि गदर 3 ठंडे बस्ते में चली गई है, लेकिन अब इस पर बड़ा और अहम अपडेट आया है।

    गदर 3 को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा

    दरअसल, गदर 2 की सफलता के बाद अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थी। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अनिल शर्मा ने गदर 2 में उनके कैरेक्टर को साइड लाइन किया था। इसकी वजह से कहीं ना कहीं इनके बीच मतभेद उत्पन्न हुआ था। अब इस मामले को लेकर हाल ही में अनिल शर्मा ने न्यूज18 शोशा से खुलकर बात की है।

    उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के साथ सारी बातें सारे मसले सुलझा गए हैं और कोई भी किसी भी तरीके का मतभेद नहीं है। समय के साथ चीजे सही हो जाती हैं। इसके आधार पर हम गदर 3 की तैयारी में लगे हुए हैं, स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसकी रिलीज से पहले हम अमीषा के किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। इस बार गदर 3 में तारा सिंह और उसके बेटे जीते (उत्कर्ष शर्मा) की कहानी पर पूरा फोकस रखा जाएगा।

    अनिल शर्मा के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि गदर 3 अटकी नहीं और जल्द से जल्द इस पर काम होने जा रहा है। सनी देओल की इस मूवी को फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि तारा सिंह के किरदार में हर कोई उनकी वापसी देखना चाहता है।

    कब तक रिलीज हो सकती है गदर 3

    बता दें कि गदर 2 की बंपर सक्सेस के बाद अनिल शर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि आने वाले समय में वह इसकी तीसरी किस्त भी लेकर आएंगे। इस आधार पर गदर 3 कि ऑफिशल अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है। गौर किया इसके लिए डेट की तरफ तो अभी फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सनी देओल की बाकी जो फिल्में अभी पाइपलाइन में है। उनकी रिलीज के बाद वह गदर 3 को पेश किया जा सकता है। इस हिसाब से लगभग 2027 मैं आपको गदर पार्ट 3 बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Jaat के बाद भी थिएटर्स में जारी रहेगी सनी देओल की धाक, बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगी ये 7 अपकमिंग फिल्में

    यह भी पढ़ें- Gadar के निर्देशक Anil Sharma ने Ameesha Patel को बताया मूडी, कहा- 'मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता'