Ganesh Chaturthi 2025: मुस्लिम सेलेब्स धूमधाम से मनाते हैं गणेश चतुर्थी का जश्न, घर पर लाते हैं बप्पा
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025) भारत में धूमधाम से मनाया जाता है और बॉलीवुड सितारे भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ऐसा करने वाले मुस्लिम सितारों की लिस्ट काफी लंबी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन अपने घर पर बप्पा की स्थापना करते हैं और उनकी भक्ति में लीन हो जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। फिल्मी सितारे भी अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आते हैं। गणेश चतुर्थी का पर्व आज से शुरू हो गया है और भक्त आगामी दिनों तक बप्पा की भक्ति में लीन होने की तैयारी कर चुके हैं। फिल्मी दुनिया के कुछ मुस्लिम सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके घर बप्पा हर गणेश चतुर्थी के मौके पर आते हैं।
सुपस्टार सलमान खान मनाते हैं गणेश चतुर्थी का उत्सव
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान का नाम गणपति बप्पा की भक्ति करने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। गणेश चतुर्थी के पर्व पर उनकी बहन अर्पिता अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं और इस उत्सव के जश्न में भाईजान उत्साह के साथ शामिल होते हैं। इस दौरान उनका पूरा परिवार भगवान गणेश की भक्ति में लीन रहता है।
सैफ अली खान के घर भी आते हैं बप्पा
सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की है, और उनकी पत्नी हिंदू हैं, ऐसे में वह हर त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। गणेश चतुर्थी पर अभिनेता अपने घर में श्रद्धा के साथ बप्पा का स्वागत करते हैं। इतना ही नहीं, वह सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर कर चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: इन संदेशों के जरिए अपनों को कहें गणेश महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं, खुश होंगे बप्पा
गणपति बप्पा की भक्त हैं सारा अली खान
सैफ अली खान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। सारा अक्सर केदारनाथ समेत कई मंदिरों के दर्शन करने भी पहुंचती हैं। इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाते हुए एक्ट्रेस अपनी कई तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।
Photo Credit- Instagram
हिना खान भी मनाती हैं गणेश उत्सव
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान सीरियल्स से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों वह पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। गणपति बप्पा के में आस्था रखने वाले मुस्लिम सितारों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया जाता है। गणेश उत्सव का जश्न धूमधान में मनाने की वजह से हेटर्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन हिना इस तरह की बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती हैं और बप्पा के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।