Param Sundari की रिलीज से पहले सिड-जाह्नवी ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद, Lalbaugcha Raja के किए दर्शन
Ganesh Chaturthi 2025 अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मूवी रिलीज से पहले गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिड और जाह्नवी ने मुंबई में लालबाग चा राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन कर बप्पा का आशीर्वाद लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई में हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनने को मिल रही है। खासतौर पर हमेशा की तरह लालबाग चा राजा पर भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा को स्थापित किया गया है, जिसके दर्शन के लिए सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां पहुंच रही हैं।
इस कड़ी में नया नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर का शामिल हो रहा है, जो अपनी अपकमिंग मूवी परम सुंदरी (Param Sundari) की रिलीज से पहले लालबाग चा राजा का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। इस मौके पर सिड-जाह्नवी की लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सिड-जाह्ववी ने किए लालबाग चा के किए दर्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर गुरुवार को लालबाग चा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। मुंबई के सभी गणेश पंडाल में लालबाग चा राजा की मान्यता काफी ज्यादा है और हर बार यहां सिनेमा जगत के सेलेब्स का तांता लगा रहता है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अबकी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर यहां पहुंचे हैं। इस मौके के लेटेस्ट वीडियो को फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों ही लालबाग चा राजा पंडाल परिसर में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर गणपति बप्पा के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया है।
सिड और जाह्नवी की इस मौके के लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। मालूम हो कि इन दिनों ये दोनों अपनी अपकमिंग मूवी परम सुंदरी के प्रमोशन में लगे हुए हैं। जल्द ही ये मूवी फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी थ्रिलर है, जिसके ट्रेलर ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
कब रिलीज होगी परम सुंदरी
गौर किया जाए परम सुंदरी की रिलीज डेट की तरफ तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये मूवी 29 अगस्त शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी का निर्देशन डायरेक्टर तुषार जलोटा ने किया है, जो इससे पहले अभिषेक बच्चन की दसवीं जैसी मूवी को बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।