Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर आई मीडिया पर क्यों गुस्साईं Sunita Ahuja? तलाक की खबरों के बीच पति Govinda संग किया गणपति का स्वागत

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:29 PM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2025 तलाक की खबरों को लेकर सुनीता आहूजा और सुपरस्टार गोविंदा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मनमुटाव की अफवाहों के बीच गणपति फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए ये कपल लंबे समय बाद साथ नजर आया। हालांकि मीडिया के कुछ सवालों को सुनकर सुनीता अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकीं।

    Hero Image
    गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेशन के बीच क्यों आया सुनीता को गुस्सा/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई सितारे धूमधाम से गणपति बप्पा का स्वागत करते नजर आए। इन्हीं नामों में शुमार है 90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा का नाम, जो पिछले कई सालों से अपने घर गणपति बिठाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा और सुनीता इस खास मौके पर साथ आए। दोनों ने एक जैसे रंग के कपड़े पहनकर मीडिया कैमरा के लिए पोज भी दिए। हालांकि, इस फेस्टिव मूड में सुनीता आहूजा और गोविंदा से कुछ लोगों ने ऐसा सवाल कर लिया, जिससे नई यूट्यूबर (Youtuber) अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सकीं और उन्होंने मीडिया को खरी-खोटी सुना दी। 

    क्यों गणपति फेस्टिवल के मौके पर भड़कीं सुनीता?

    सुनीता आहूजा और गोविंदा दोनों को ही गणपति फेस्टिवल के मौके पर साथ में ये देखकर ये बात तो क्लियर हो गई की उनके बीच सबकुछ ऑल इज वेल है। समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें सुनीता यशवर्धन की डेब्यू फिल्म और गणपति फेस्टिवल के मौके पर खुलकर और खुश होकर बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'मैं पागल हो जाती हूं...' Govinda के मुंह से ये शब्द सुनकर खुशी से झूम उठती हैं Sunita Ahuja

    हालांकि, जैसे ही उनसे और गोविंदा से मीडिया ने उनकी लंबे समय से चल रही तलाक की खबरों के बारे में पूछा तो सुनीता तुरंत भड़क उठीं। इंस्टेंट बॉलीवुड की एक वीडियो में सुनीता मीडिया के तलाक पर पूछे गए सवाल पर ये कहती हैं, "आप लोग गणपति के दर्शन के लिए आए हो या कंट्रोवर्सी सुनने के लिए, कोई विवाद नहीं है"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    सुनीता आहूजा ने मीडिया के सामने जोड़ लिए हाथ

    यहां पर सुनीता ने गोविंदा के साथ आकर सिर्फ अपने तलाक की खबरों पर ही पूर्णविराम नहीं लगाया है, बल्कि ऐसी खबर थी कि उन्होंने अहान पांडे की एक्टिंग को लेकर भी तंज कसा था, जिसके बारे में अब सुनीता ने क्लियर किया। उन्होंने कहा, "मैंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं बोला है अहान पांडे के बारे में। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, मैं चाहती हूं कि इंडस्ट्री में हर बच्चा ग्रो करे, क्योंकि मेरा खुद का बच्चा फिल्मों में आने जा रहा है, तो आप इस तरह से अफवाहें उड़ाना बंद कर दें"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

    हालांकि, सुनीता और गोविंदा ने अपने तलाक की खबरों पर यहां पर ही कोई सफाई नहीं दी। दरअसल, सुनीता ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा पर चीटिंग का इल्जाम लगाया था और उनकी वकील ने ये कन्फर्म किया था कि Youtuber ने दिसंबर 2024 में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने वह वापस ले ली थी। 

    यह भी पढ़ें- 'उनके 10 अफेयर हो फिर भी...' गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर प्रोड्यूसर का बड़ा बयान वायरल