Throwback Thursday: झूठ बोलकर Govinda के घर में घुसी थी मंत्री की बेटी, राज खुलने पर मच गया था बवाल
Govinda Trivia गोविंदा हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता हैं जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। आज हम उनके से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब देश के एक मंत्री की बेटी झूठ बोलकर उनके घर में घुसी थी और नौकरानी के तौर पर काम करने लगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम हैं। हीरो नबंर-1 के तौर पर आज भी उन्हें जाना जाता है। किसी फिल्म कहानी से कम उनकी निजी जिंदगी नहीं रही है। इस बीच हम आपको गोविंदा से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे हैं, जब उनके घर में देश के मंत्री की बेटी अपनी पहचान छिपाकर घुसी थी।
इतना ही नहीं उसने झूठ बोलकर लंबे समय तक उनके घर में मेड के तौर पर काम भी किया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह पूरा मामला आखिर क्या था।
गोविंदा की वो अजीब फैन
फिल्मी सितारे और उनके फैंस की अजीबोगरीब दीवानगी के किस्से भी जगजाहिर हैं। ऐसा ही कुछ आपको गोविंदा की एक फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो असल जिंदगी में एक मंत्री की बेटी थी और उसने झूठ बोलकर सुपरस्टार के घर में एंट्री ली थी। इस मामले को लेकर मैशबेल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने खुलकर बात की थी।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Govinda ने दी जन्मदिन की शानदार पार्टी, पत्नी के साथ 'कुली नम्बर 1' के गाने पर जमकर थिरके, वीडियो वायरल
चिची की फैन हमारे घर पर आई और बोली कि वह बहुत गरीब है, उसे काम की तलाश है। मेरी सासू मां ने उससे कहा कि बेटी तुम तो अच्छे भले घर की लगती हो फिर तुमका काम की ऐसी क्या जरूरत। लेकिन वह जिद करने लगी, फिर उसे घर के कामकाज के लिए रख लिया गया और लंबे समय तक वह रही।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
लेकिन जब तक चिची आता नहीं था, तब तक वह सोती नहीं थी। मैंने अपनी सास को कहा इसका मामला कुछ तो गड़बड़ है और जब उसके बारे में पता किया गया तो वह एक मिनिस्टर की बेटी निकली, उसे ले जाने के लिए कई गाड़ियां आई थीं। ये सब देखकर हम सब वाकई हैरान थे।
इस तरह से सुनीता आहूजा ने गोविंदा की एक क्रेजी फीमेल फैन का किस्सा सुनाया। इसके अलावा अन्य कई अतरंगी फैंस के किस्से गोविंदा के नाम के साथ जुड़े हैं।
शानदार है गोविंदा का घर
इसी इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने अपने और गोविंदा के घर की झलक दिखाई है, जोकि काफी लग्जरी है। उनके आलिशान घर में इटैलियन फर्नीचर के अलावा कई प्रीमियम चीजें भी मौजूद हैं। जो इसे एक बेहतरीन घर बनाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।