Guru Randhawa और T-Series के बीच डेढ़ साल से चल रहा है मनमुटाव? सिंगर ने फैन के ट्वीट पर लिखा- बड़े लोगों की...
गुरु रंधावा अपने गानों से फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं। पर इन दिनों वो किसी और कारण से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक फैन के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए T-Series के साथ चल रही अनबन पर अपनी राय रखी थी। इस रिएक्शन के बाद से सोशल मीडिया पर उनका मामला ट्रेंड में आ गया है। आइए जानते हैं क्या हैं पूरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guru Randhawa Clash With T-Series: बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में आवाज देने वाले गुरु रंधावा का सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों को ये मुद्दा समझ में आया तो वहीं कई यूजर्स मामले से अभी तक अंजान हैं। दरअसल ये मुद्दा म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
ये सारा मामला तब शुरू हुआ जब सिंगर के फैन ने एक्स पर एक ट्वीट किया जिसमें उसने बताया कि टी-सीरीज ने उन्हें स्वतंत्र रूप से या किसी दूसरे ब्रांड के साथ काम करने के लिए रोक रही है। इसी ट्वीट सिंगर ने अब अपने मन की बात की कही है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
टी-सीरीज के साथ अनबन में सिंगर?
इस मुद्दे को अड्रेस करते हुए सिंगर ने लिखा, 'बड़े लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह मुद्दा कुछ दिनों में हल हो जाएगा और हम पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर वापस लौटेंगे। ये साल म्यूजिक और फिल्मों से भरा होगा। मैं इन सभी मुद्दों के बारे में शायद ही कभी बात करता हूं। लेकिन हां, अब इस पर बात करने और बताने का समय आ गया है, जो कुछ पिछले 1.5 साल से बैकएंड पर हो रहा है। लेकिन हां, उम्मीद है कि यह इस साल ये मसला हल हो जाएगा और चीजें बेहतर तरीके से सुलझ जाएंगी।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने दिया रिएक्शन
टी-सीरीज ने किया गुरु को ब्लॉक?
ये मामला अभी का नहीं हैं, पहले भी गुरु रंधावा को ऐसे पोस्ट डालते देखा गया है, जिससे लोगों को कुछ गड़बड़ होने का आभास हो रहा था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से कई पुराने पोस्ट्स भी डिलीट कर दिए थे जिनका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अब उनके एक लेटेस्ट ट्वीट ने एक बार फिर सबका ध्यान खींच लिया है। हालांकि टी-सीरीज की तरफ से ऐसे किसी मुद्दे पर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
पहला गाना हुआ था फ्लॉप
30 अगस्त 1991 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्में गुरु रंधावा तौर स्टेज शोज और पार्टियों में गाने से अपना करियर शुरू किया था। हालांकि उनका पहला गाना 'सेम गर्ल' हिट नहीं रहा था। तकरीबन दो साल तक संघर्ष करने के बाद गुरु रंधावा ने बॉलीवुड के रैपर बोहेमिया संग 'पटोला' गाना बनाया। इस गाने ने रातों-रात गुरु रंधावा के करियर को पटरी पर ला दिया। ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ और गुरु स्टार बन गए। आज भी यह गाना लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।