Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Randhawa: गुरु रंधावा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर तोड़ी चुप्पी, वैलेंटाइन डे पर कही दिल की बात

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 04:32 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा जल्द कुछ खट्टा हो जाए के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। कुछ ही दिन में उनकी यह फिल्म रिलीज होने वाली है और वह जमकर इस मूवी का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही वैलेंटाइन डे पर अपने विचार भी शेयर किए हैं।

    Hero Image
    गुरु रंधावा ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुरु रंधावा अपनी सिंगिंग के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अब वह जल्द ही 'कुछ खट्टा हो जाए' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सई मांजरेकर भी नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में गुरु ने अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु रंधावा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं, लेकिन पिछले साल ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं। उन्हें शहनाज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। इसके बाद दोनों थैंक यू फॉर कमिंग के प्री-रिलीज इवेंट में साथ दिखे थे। अब गुरु ने इस बारे में खुलासा कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: Kuch Khattaa Ho Jaay से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Guru Randhawa, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

    गुरु रंधावा ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस

    'कुछ खट्टा हो जाए' की रिलीज से पहले न्यूज 18 के साथ बात करते हुए गुरु रंधावा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह प्यार में पड़ने के विचार के लिए तैयार है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa)

    गुरु ने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो हमेशा प्यार में रहता हूं। प्यार एक खूबसूरत एहसास है। हर किसी को प्यार करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे प्यार नहीं करता है, तो भी आपको उनके लिए महसूस करने से नहीं रोकना चाहिए। आखिरकार एकतरफा प्यार भी प्यार ही होता है'।

    वैलेंटाइन डे पर क्या बोले गुरु

    वैलेंटाइन डे पर अपने विचार शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने कहा, 'मैं जिस इंसान से प्यार करता हूं, उसके लिए एक दिन समर्पित करने में विश्वास नहीं करता। मुझे जश्न मनाने और प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास एक दिन का इंतजार करना पसंद नहीं है।

    मैं उन लोगों को समझता हूं, जो वैलेंटाइन डे मनाते हैं, क्योंकि वे इसे अपने जीवनसाथी या साथी को खास महसूस कराने के अवसर के रूप में देखते हैं। मैं अकेला हूं मैं वैलेंटाइन डे नहीं मनाऊंगा, बल्कि इसे उन लोगों तक पहुंचने का दिन मानूंगा।

    बता दें कि गुरु रंधावा और सई मांजरेकर की फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Entertainment News: दिल्ली आए तो अंग्रेजी नहीं आती थी, दिल टूटा तो ऐसे संभले गुरु रंधावा; यहां खोले अपने दिल के राज