Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gustaakh Ishq Teaser: फिल्म मेकर बने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, विजय वर्मा-फातिमा संग लेकर आए विंटेज लव स्टोरी

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    Gustaakh Ishq Teaser डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें पुराने जमाने के रोमांस को पर्दे पर उतारा गया है। फातिमा सना शेख और विजय वर्मा स्टारर इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी ने भी दमदार अभिनय किया है।

    Hero Image
    विजय वर्मा-फातिमा सना शेख की गुस्ताख इश्क का टीजर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने सोमवार को अपनी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीजर जारी किया। यह फिल्म एक पुराने जमाने की लव स्टोरी पर आधारित है और इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह, और शारिब हाशमी लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय-फातिमा के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

    फिल्म का पहला टीजर एक ऐतिहासिक लव स्टोरी की ओर इशारा करता है और इसमें विजय और फातिमा एक दूसरे के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है, जो अपने म्यूजिक में विंटेज वाइब लाने के लिए जाने जाते हैं। इसके गाने गुलजार ने लिखे हैं। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह विजय और फातिमा की लव स्टोरी में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 6 महीने में बना था Krrish का वैक्स माक्स, पिघलने से बचाने के लिए राकेश रोशन ने किया था ये जुगाड़

    कब रिलीज होगी फिल्म

    पहले इस फिल्म का नाम 'उल जलूल इश्क' रखा गया था। अब नए टाइटल के साथ इस टीजर को रिलीज किया गया है। 'गुस्ताख इश्क - कुछ पहले जैसा' इसी साल नवंबर में थिएटर में रिलीज होगी। मल्होत्रा ​​ने अपने भाई दिनेश मल्होत्रा ​​के साथ मिलकर अपनी कंपनी स्टेज 5 प्रोडक्शन के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है।

    मनीष मल्होत्रा ने फिल्म मेकिंग में रखा कदम

    एक फिल्म मेकर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने के बारे में बात करते हुए, मनीष मल्होत्रा ​​​​ने कहा, 'सिनेमा के लिए मेरा प्यार बचपन में ही शुरू हो गया था। सिल्वर स्क्रीन दुनिया के लिए मेरा दरवाजा था..सिनेमा हॉल में कलर, कपड़े, म्यूजिक और लाइफ स्टाइल को देखना मेरी कल्पना को आकार देता था और मुझे एक डिजाइनर बनने के लिए प्रेरित करता था।

    विजय वर्मा पिछली बार IC 814: द कंधार अटैक में नजर आए थे जिसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया था। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल फिल्म पुरानानुरु है जिसे 2026 के लिए शेड्यूल किया गया है। वहीं फातिमा सना शेख की पिछली रिलीज आप जैसा कोई थी जिसमें वह आर माधवन के साखथ नजर आई थीं वहीं अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में भी वे थीं जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान जैसे सितारों ने काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Aryan Khan की डेब्यू सीरीज से इस खतरनाक विलेन का 17 साल बाद हुआ कमबैक, पहला लुक देखते ही खुश हुए फैंस