Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Jayanti 2025: हनुमान भक्ति में लीन कर देगा Shreya Ghoshal का नया गाना, जहन में उतर जाएगी आवाज

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 04:14 PM (IST)

    बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने 6 साल की उम्र से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। उन्होंने 20 भाषाओं में 2000 से ज्यादा गाने गाए। आज उन्हें भारत की नंबर एक सिंगर में गिना जाता है। श्रेया ने संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर ‘देवदास’ से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू की थी। सिंगर ने हनुमान जयंती के मौके पर अपना नया गाना रिलीज किया है।

    Hero Image
    श्रेया घोषाल ने पेश किया नया गाना (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जानी मानी प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने हनुमान जी को एक बेहतरीन गाना समर्पित किया। श्रेया घोषाल की आवाज दिल को छू लेने वाली है और जय हनुमान के बोल इतने सुंदर हैं कि ये आपके कानों में रस घोल देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर कोई करता है उनके गाने को पसंद

    कई सालों से श्रेया को भारत की सबसे पसंदीदा आवाजों में से एक माना जाता रहा है। श्रेया की आवाज में वो जादू है कि बच्चे से बूढ़ा हर कोई उनके गानों से कनेक्ट कर पाता है। फिर चाहें वो कोई बॉलीवुड गीत हो, कोई क्लासिकल मास्टरपीस या कोई भक्ति गीत, श्रेया के पास हर नोट को जादू में बदलने का एक अनोखा मैजिक है। उनका लेटेस्ट हनुमान जयंती पर रिलीज हुआ ट्रैक उनकी बेजोड़ बहुमुखी प्रतिभा का एक और प्रमाण है।

    (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

    हनुमान जी के जन्मदिन के अवसर पर श्रेया लाईं नया गाना

    हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव भगवान राम के अनन्य भक्त भगवान हनुमान के जन्म के जश्न के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन हिंदू चंद्र महीने चैत्र की पूर्णिमा के दिन पड़ता है, जो आमतौर पर मार्च या अप्रैल में होता है। इस दिन रंग-बिरंगे झंडों के साथ जुलूस निकाला जाता है और सांस्कृतिक प्रदर्शन के बाद प्रसाद बांटने की परंपरा है।

    यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal का एक्स अकाउंट हुआ हैक, 16 दिनों में भी दूर नहीं हुई दिक्कत, फैंस को दी खास चेतावनी

    इस दिन व्रत भी करते हैं लोग

    इस शुभ अवसर पर,भक्त उपवास रखते हैं और हनुमान जी की पूजा करते हैं। वे संकटमोचन को प्रसन्न करने और भगवान हनुमान के साथ गहरा संबंध बनाने के लिए हनुमान मंत्रों का जाप भी करते हैं। इस अवसर पर देश भर के हनुमान मंदिरों में कई भक्त अपनी प्रार्थना करने और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्रित होते हैं। भगवान हनुमान को अपनी अटूट भक्ति, साहस और शक्ति के देवता के तौर पर जाना जाता है।

    श्रेया को मिले हैं पांच नेशनल अवॉर्ड

    श्रेया घोषाल को भारत की टॉप सिंगर्स में गिना जाता है। वह अपनी प्यारी और मीठी आवाज के लिए मशहूर हैं। उन्होंने कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में गाने गाए हैं और कई पुरस्कार जीते हैं। इनमें पांच नेशनल अवॉर्ड और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं।

    बॉलीवुड में उनका पहला गाना फिल्म देवदास का बैरी पिया था,जिसमें शाह रुख खान मुख्य भूमिका में थे। जब उन्होंने उदित नारायण के साथ गाना रिकॉर्ड किया था, तब वह सिर्फ 16 साल की थीं।

    यह भी पढ़ें: 'आज 4-5 साल की बच्चियों को देखकर....', Shreya Ghoshal को क्यों है अपने ही सुपरहिट गाने पर पछतावा?