Hardik Pandya New Girlfriend: ये हिंट साबित करते हैं महिका शर्मा ही हैं हार्दिक की लेडी लव, 33 नंबर से खुला राज
हार्दिक पांड्या का नाम आए दिन किसी ने किसी एक्ट्रेस या मॉडल के साथ जुड़ता रहता है। हार्दिक ने 2020 में अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। साल 2023 में उनके बेटे का जन्म हुआ। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चला नहीं औऱ उनका तलाक हो गया। अब क्रिकेटर आए दिन किसी न किसी मॉडल की बैकग्राउंड इमेज में स्पॉट हो जाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का नाम आए दिन नई लड़कियों के साथ जुड़ रहा है। पहले उनका नाम जैस्मिन वालिया (Jasmine Walia) संग जुड़ा। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं आईपीएल 2025 में जैस्मिन स्टेडियम से हार्दिक को चियर करती हुई भी नजर आई थीं। लेकिन ऑफिशियल इस रिश्ते पर कोई मुहर नहीं लगी।
कौन हैं महिका शर्मा?
बाद ये भी खबर आई कि इनका ब्रेकअप हो गया है। अब क्रिकेटर का नाम एक नई हॉट और लेटेस्ट मॉडल के साथ जोड़ा जा रहा है जिनका नाम महिका शर्मा (Mahieka sharma) है। महिका की उम्र 24 साल बताई जा रही है। महिका पेशे से एक मॉडल और ट्रेंड योगा इंस्ट्रक्टर हैं।
इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स में नजर आ चुकी हैं। महिका मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी जैसे कई पॉपुलर फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- AFG vs BAN: राशिद खान के पास भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ने का गोल्डन चांस, एशिया कप में भी बना सकते हैं कीर्तिमान
महिका ने पोस्ट की थी इंस्टा स्टोरी
हाल ही में महिका शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में फैंस ने हार्दिक पांड्या को स्पॉट किया। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। बीते दिनों महिका ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उनके हाथों की उंगलियों पर नंबर 33 लिखा देखा जा सकता है। फैंस का मानना है कि महिका हार्दिक पांड्या के जर्सी नंबर की ओर इशारा कर रही थीं।
इन बातों से जुड़ रहे तार
फैंस इन छोटी-छोटी बातों से दोनों के लिंकअप की खबरें ढूंढ़ रहे हैं। इसके बाद से ही उनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या इस समय एशिया कप 2025 के लिए दुबई में हैं। इसी के साथ महिका के भी दुबई में होने की खबरें हैं।
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि हार्दिक और महिका के बाथरोब भी एक जैसे हैं। हालांकि, न तो हार्दिक और न ही महिका ने अभी तक डेटिंग की अफवाहों पर कोई टिप्पणी की है।
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya की लव लाइफ में हुई 24 साल की हॉट हसीना की एंट्री, कौन हैं क्रिकेटर की नई गर्लफ्रेंड?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।