अभी और उलझेगी मर्डर मिस्ट्री की कहानी 'Haseen Dillruba 3' की तैयारी में Taapsee Pannu और Kanika Dhillon
साल 2021 की फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर फिर आई हसीन दिलरुबा के नाम से प्रीमियर किया गया। इसमें तापसी पन्नू विक्रांत मैसी और सनी कौशल नजर आए। ये एक मर्डर मिस्ट्री थी फिल्म थी जिसके तीसरे पार्ट को लेकर लोगों को काफी दिलचस्पी थी। इस पर अब एक अपडेट सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तापसी पन्नू भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग भाषाओं के दर्शकों का दिल जीतने से लेकर अलग-अलग और दमदार किरदार निभाने तक,तापसी ने खुद को एक बेहतरीन कलाकार के रूप में स्थापित किया है। अभिनेत्री ने ऐसे किरदार निभाकर अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है जो न केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाते हैं। चाहे वह थप्पड़ जैसी सामाजिक फिल्म हो या हसीन दिलरुबा जैसी मिस्ट्री रोमांस वाली फिल्म।
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
हसीन दिलरुबा फ्रेंचाइजी के जरिए तापसी ने खुद को ओटीटी पर एक मोस्ट सक्सेसफुल फीमेल लीड के तौर पर स्थापित किया। अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द इसकी तीसरा पार्ट भी आने वाला है। अभिनेता और फिल्म की लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों ने मिड डे से बातचीत में बताया कि स्क्रिप्ट को लेकर काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: 'मैं किसी भी महिला के लिए...' Taapsee Pannu और कंगना रनौत की बहन के बीच फिर गर्माया 'सस्ती कॉपी' वाला मुद्दा
एक सूत्र ने बताया,"तैयारी जोरों पर है। टीम जानती थी कि रानी और रिशु के बीच की प्रेम कहानी में एक और पार्ट की गुंजाइश है। रोमांटिक क्राइम थ्रिलर का प्रीमियर मूल रूप से 2021 में ओटीटी पर हुआ था, जिसने छोटे शहर के आकर्षण, मोहक तनाव और अप्रत्याशित मोड़ वाली कहानी के जरिए काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की। इसका सीक्वल, फिर आई हसीन दिलरुबा, अगस्त 2024 में रिलीज हुआ, जिसमें प्यार की पेचीदा कहानी दिखाई गई।
तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में
अब, खबर है कि तीसरा पार्ट इस स्टोरी को और भी आगे ले जाएगा। सूत्र ने कहा,"यह प्लेटफ़ॉर्म के लिए सबसे सफल शीर्षकों में से एक है इसलिए, इसका उद्देश्य अधिक मज़ेदार, रसीला और रोमांचकारी तीसरा भाग बनाना है।" पन्नू ने गांधारी की शूटिंग पूरी कर ली है और अभी वो अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित मुल्क 2 की शूटिंग कर रही हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद, वह साल के अंत तक जुनून और जोखिम की दुनिया में वापस आ जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।