'हमने गंदा पाप कर दिया था', Hera Pheri 3 के साथ ये गलती नहीं दोहराना चाहते 'बाबू भैया'
कुछ महीने तक चले विवाद के बाद प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी-3 एक बार फिर से ट्रैक पर लौट आई है। परेश रावल एक बार फिर से कॉमेडी फ्रेंचाइजी में बाबू भैया के किरदार में दोबारा दिखाई देंगे। हाल ही में परेश रावल ने बताया कि जब वह फिर हेरा फेरी की शूटिंग कर रहे थे तो उनसे एक बड़ा पाप हो गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेरा फेरी 3 की घोषणा तो अक्षय कुमार ने बहुत पहले कर दी थी, लेकिन बीच में परेश रावल ने स्क्रिप्ट सहित कुछ कारणों के चलते निर्देशक प्रियदर्शन की मूवी से किनारा कर लिया था, जिसे लेकर काफी विवाद गरमा गया था। खबर थी कि अक्षय कुमार परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने तक पर विचार कर रहे हैं।
हालांकि, बाद में पूरा मामला सुलट गया। खुद 'हेरा फेरी' के बाबू भैया ने ये बताया कि उनके फ्रेंचाइजी के मेकर्स के साथ सभी इश्यू सुलझ गए हैं और वह हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे। इस खबर को सुनने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली। इस बीच ही बाबू भैया ने ये भी बताया कि उनसे और मेकर्स से 'फिर हेरा फेरी' की शूटिंग के दौरान ऐसा पाप हो गया था, जिसे वह दोबारा कभी नहीं दोहराना चाहेंगे।
क्या पाप कर बैठे थे फिर हेरा फेरी के मेकर्स?
न्यूज 18 शोशा से बातचीत के दौरान परेश रावल ने 'हेरा फेरी- 3' (Hera Pheri-3) के साथ लौटने पर अपनी उत्सुकता तो जाहिर की ही, लेकिन उन्होंने उस गलती के बारे में भी बताया जो तीनों एक्टर्स और निर्देशक से फिर हेरा फेरी की शूटिंग के दौरान हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar की इन फिल्मों को कंप्लीट करने के बाद Priyadarshan लेंगे संन्यास, इस वजह से लिया बड़ा फैसला!
"जब हम हेरा फेरी-3 बना रहे थे, तो काफी ओवर कॉन्फिडेंट हो गए थे। हेरा फेरी 3 जैसे जो किरदार होते हैं, वह बड़ी मुश्किल से एक्टर्स को मिलते हैं, इसलिए उसको बड़े ही संभाल के नजाकत से रखना चाहिए। इस किरदार की जान को उसमें से नहीं निकालना चाहिए। जब मैं फिर हेरा फेरी की डबिंग कर रहा था, तब मुझे ये एहसास हुआ कि मैंने गंदा पाप कर दिया है। वह स्थिति ऐसी थी कि जो हो गया वह हो गया, लेकिन हमें वह नहीं करना चाहिए"।
हेरा फेरी 3 की कब से होगी शूटिंग शुरू?
निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 'भूत बंगला' के बाद 'हेरा फेरी-3' के साथ 15वीं फिल्म के लिए कोलाब्रेशन करने जा रहे परेश रावल ने उनके साथ अपने इक्वेशन पर भी बात की। ओह माय गॉड एक्टर ने कहा, "काफी चीजें होती हैं, लेकिन इससे मेरे और प्रियदर्शन के रिश्ते पर कोई असर नहीं होता है। ऐसे रिश्ते खराब नहीं होते हैं, बल्कि हमारा रिश्ता इससे और भी मजबूत हुआ है"।
उन्होंने आगे कहा, "हम एक-दूसरे की रग-रग से वाकिफ हैं। हमारा रिश्ता एक-दूसरे के साथ बहुत ही ट्रांसपेरेंट हैं। हमारे घाव भर गए हैं। परेश रावल ने खास बातचीत में ये भी बताया कि अगले साल फरवरी या मार्च में वह हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।