Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियदर्शन संग Akshay Kumar की 'हैवान' पर लगी फाइनल मुहर, 17 साल बाद इस एक्टर संग करेंगे वापसी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 09:17 PM (IST)

    Akshay Kumar Haiwaan सुपरस्टार अक्षय कुमार आने वाले समय में निर्देशक प्रियदर्शन संग भूत बंगला (Bhooth Bangla) फिल्म के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। अब अक्की की प्रियदर्शन संग एक और मूवी की अनाउंसमेंट हो गई है जिसका नाम हैवान है। इस फिल्म में अक्षय के साथ एक और अभिनेता भी नजर आएगा।

    Hero Image
    प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की फिल्म (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साल में 3-4 मूवीज करने के लिए काफी जाने जाते हैं। इसके साथ ही थोड़े-थोड़ समय अंतराल में उनकी अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट हो जाती है। बीते दिनों में उनकी आने वाली फिल्म हैवान (Haiwaan) की काफी चर्चा हुई है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हैवान की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड का एक बड़ा नाम भी अहम भूमिका अदा करता दिखेगा। आइए जानते हैं कि अक्की के साथ इस मूवी में कौन सा एक्टर नजर आएगा। 

    हैवान की हुई अनाउंसमेंट

    निर्देशक प्रियदर्शन संग अक्षय कुमार की बैक टू बैक मूवीज का लाइनअप तैयार है। जिसकी शुरुआत अगले साल रिलीज होने वाली हॉरर कॉमेडी मूवी भूत बंगला (Bhooth Bangla) से होगी। इसके बाद ये दोनों हिंदी सिनेमा की कल्ट कॉमेडी मूवी हेरा फेरी की तीसरी किस्त (Hera Pheri 3) के लिए साथ में आएंगे।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- तीस मार खान GEN-Z की है सबसे फेवरेट फिल्म? Farah Khan का ये खुलासा कर देगा दिमाग की बत्ती गुल

    अब हैवान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसकी अनाउंसमेंट दो दिन पहले प्रियदर्शन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। उनके पोस्ट के अनुसार अगली फिल्म का नाम हैवान है और इसमें अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अहम भूमिका में नजर आएंगे। जी हां 17 साल के लंबे समय बाद सैफ और अक्की की जोड़ी किसी मूवी में नजर आएगी। पिछली बार ये दोनों सुपरस्टार टशन फिल्में में नजर आए थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyadarshan (@priyadarshan.official)

    90 के दशक में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और आरजू जैसी मूवीज में भी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी एक साथ देखने को मिली थी। अब ये दोनों कलाकार प्रियदर्शन की हैवान के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। बता दें कि हैवान एक हॉरर थ्रिलर फिल्म होने वाली है।

    अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवीज

    सिर्फ हैवान ही नहीं बल्कि कई ऐसी मूवीज हैं, जिनके जरिए आने वाले समय में अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे, उनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • जॉली एलएलबी 3

    • भूत बंगला

    • हेरा फेरी 3

    • वेलकम टू द जंगल

    • हैवान

    • स्त्री 3

    • साइको

    यह भी पढ़ें- स्टंटमैन के लिए किसी मसीहा से कम नहीं Akshay Kumar, इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए 650 लोगों की करते हैं सुरक्षा