Hera Pheri 3: श्याम की जिंदगी में फिर बवाल करने लौटेगी अनुराधा? एक्ट्रेस के इस पोस्ट से मिला हिंट
हिंदी सिनेमा की कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी की तीसरी किस्त को लेकर खबरों का बजार गर्म है। डायरेक्टर प्रियदर्शन के पोस्ट के बाद से इस खबर को और हवा मिल गई है। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने आएगी। फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। वहीं अब लीड एक्ट्रेस का भी नाम सामने आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस की खुशी का उस वक्त कोई ठिकाना नहीं था जब फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में दोबारा से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी देखने को मिल सकती है।
तब्बू ने किया अक्षय कुमार की पोस्ट पर रिएक्ट
अक्षय की बर्थडे विश पर रिएक्ट करते हुए प्रियदर्शन ने कहा था कि वो हेरा फेरी 3 बनाने के इच्छुक हैं। अब 2000 की फिल्म में अनुराधा शिवशंकर पणिकर का किरदार निभाने वाली तब्बू ने भी सोशल मीडिया पर अक्षय और प्रियदर्शन की बातचीत पर रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: 'शादी नहीं सिर्फ...', पर्सनल लाइफ से जुड़ी गलत खबरें फैलाने पर भड़कीं Tabu, बयान जारी कर दी चेतावनी
तब्बू ने प्रियदर्शन को किया टैग
सोमवार को तब्बू ने प्रियदर्शन के लिए अक्षय कुमार के जन्मदिन पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया। हेरा फेरी 3 के बारे में चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए, तब्बू ने लिखा, “बेशक मेरे बिना कास्ट तो पूरी नहीं होगी। इसी के साथ उन्होंने प्रियदर्शन के ऑफिशियल अकाउंट को भी टैग किया।"
अक्षय कुमार का प्रियदर्शन के लिए बर्थडे विश
प्रियदर्शन के बर्थडे पर पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-'हैप्पी बर्थडे प्रियन सर। आपके बर्थडे को सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है कि मैं आपके साथ एक हॉन्टेड सेट पर पूरा दिन बिताऊं। मेरे मेंटर बनने के लिए बहुत शुक्रिया। आप इकलौते ऐसे आदमी हैं जिनकी बेतरतीबी से दिखाई गई चीज भी स्क्रीन पर मास्टरपीस लगती है। दुआ करता हूं आपका पूरा दिन कम रीटेक्स के साथ बीते और ये साल आप के लिए बेहतरीन साल हो।'
कब शुरू होगी हेरा-फेरी 3 की शूटिंग
बता दें कि प्रियदर्शन फिलहाल अक्षय कुमार और तब्बू के साथ भूत बांग्ला की शूटिंग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, हेरा फेरी 3 दिसंबर 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और प्रियदर्शन इसकी स्क्रिप्ट राइटिंग में पूरा समय देना चाहते हैं। प्री-प्रोडक्शन और स्क्रिप्टिंग के आधे काम के 6 महीने बाद हेरा फेरी की शूटिंग शुरू होगी।
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने खट्टा मीठा, हेरा फेरी , भूल भुलैया और भागम भाग जैसी फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 को लेकर आई गुड न्यूज! डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फैंस को दिया सरप्राइज, कास्ट में हुआ बदलाव?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।