Kapkapiii: डर के मारे छूट जाएगी 'कपकपी', हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं गोलमाल एक्टर्स
Kapkapiii First Look Poster हॉरर कॉमेडी का बॉलीवुड में ट्रेंड तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। इस कड़ी में अब एक और नई अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है जिसका नाम कपकपी है। इस मूवी में आपको हिंदी सिनेमा को दो ऐसे अभिनेताओं की जोड़ी देखने को मिलेगी जो गोलमाल जैसी मूवीज में फैंस को हंसाने का काम कर चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भूल भुलैया और स्त्री जैसी सफल फिल्म फ्रेंचाइजी के दम पर हिंदी सिनेमा में हॉरर कॉमेडी मूवीज का चलन काफी अधिक बढ़ गया है। आने वाले समय में संजय दत्त की द भूतनी (The Bhootnii) और अक्षय कुमार की भूत बंगला (Bhooth Bangla) इस लीक की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार हैं। इस बीच 7 अप्रैल को बॉलीवुड की एक और अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म का एलान कर दिया गया है, जिसका टाइटल कपकपी है।
कपकपी (Kapkapiii) की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसका फर्स्ट लुक पोस्टर, रिलीज डेट और स्टार कास्ट के राज से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए इस मूवी के बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
थिएटर्स में छूटेगी डर से कपकपी
सोमवार फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की तरफ से सोशल मीडिया पर कपकपी फिल्म को लेकर ताजा जानकारी दी गई है। उन्होंने कपकपी का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें फिल्म का नाम और पहली झलक दिखाई दे रही है। इसके साथ ही इस हॉरर कॉमेडी की रिलीज डेट और स्टार कास्ट के बारे में अहम जानकारी दी गई है। जिसके आधार पर ये फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab: फिर टली प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट, अब कितना करना होगा इंतजार?
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
गौर किया जाए कपकपी की स्टार कास्ट के बारे में तो उसमें गोलमाल फ्रेंचाइजी के जरिए कॉमेडी का तड़का लगाने वाले अभिनेता श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस एलान के बाद कपकपी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई कपकपी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
बता दें कि कपकपी का निर्देशन दिवंगत निर्देशक संगीत सिवान ने किया था, जो बीते साल 8 मई को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी आखिरी मूवी के तौर पर कपकपी सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ सकती है। संगीत सिवान ने फिल्ममेकर के तौर पर क्या कूल हैं कम और यमला पगला दीवाना जैसी कई शानदार कॉमेडी फिल्मों को बनाया था।
लंबे समय बाद साथ दिखेंगे श्रेयस और तुषार
तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे बॉलीवुड वो कलाकार हैं, जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। कपकपी से पहले तुषार और श्रेयस निर्देशक रोहित शेट्टी की हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन में एक साथ नजर आए थे और इन्होंने पर्दे पर अपनी कॉमेडी से फैंस को खूब हंसाया। ऐसे में कपकपी के जरिए ये दोनों दोबारा से अपना जलवा बिखेर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।