Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    House Mates OTT Release: Darshan और अर्शा चांदनी बैजू की हॉरर कॉमेडी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    कॉमेडी फिल्म हाउस मेट्स अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। टी. राजा वेल द्वारा निर्देशित और शिवकार्तिकेयन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म हॉरर कल्पना और कॉमेडी का मिश्रण है। फिल्म की कहानी कार्तिक और अनु के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक नए अपार्टमेंट में रहने आते हैं और अजीब घटनाओं का अनुभव करते हैं।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी हाउसमेट्स (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद एक और कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। टी. राजा वेल द्वारा निर्देशित और शिवकार्तिकेयन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित हाउस मेट्स ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म हॉरर, कल्पना और कॉमेडी का एक अनोखा संगम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस दिन होगी स्ट्रीम?

    हाउस मेट्स की कहानी कार्तिक (दर्शन) और अनु (अर्शा चांदनी बैजू) के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह एक नवविवाहित जोड़ा है जोकि एक नए अपार्टमेंट में रहने आता है। इस दौरान उनके साथ कुछ अजीबोगरीब घटनाओं का पता चलता है जो उन्हें एक अलग टाइमलाइन वाले परिवार से जोड़ती हैं। एक साधारण घरेलू माहौल से शुरू होकर, यह कहानी जल्द ही एक सुपरनेचुरल ड्रामा में बदल जाती है,जिसमें गुदगुदाने वाली कॉमेडी के साथ इमोशनल ड्रामा और काल्पनिक रोमांच का मिश्रण है। यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 से जी5 पर स्ट्रीम करेगी।

    यह भी पढ़ें- Kurukshetra OTT Release: ओटीटी पर छिड़ेगा धर्म और अधर्म के यु्द्ध, कब और कहां रिलीज होगी 'कुरुक्षेत्र'?

    कौन-कौन से कलाकार आए नजर?

    दर्शन और अर्शा के अलावा इस फिल्म में काली वेंकट, विनोदिनी वैद्यनाथन, धीना, अब्दुल ली और मास्टर हेनरिक जैसे प्रतिभाशाली सपोर्टिंग स्टार्स भी हैं। प्रेमम और नेरम का साउंडट्रैक इसके म्यूजिक को नई जान देता है।

    शिवकार्तिकेयन ने जाहिर की खुशी

    निर्माता शिवकार्तिकेयन, जो अपने बैनर एसके प्रोडक्शंस के ज़रिए नई और प्रयोगात्मक कहानियों ला रहे हैं ने इस पर गर्व महसूस किया। हाउस मेट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक निर्माता के तौर पर हाउस मेट्स मेरे दिल के बहुत करीब है। शुरुआत से ही, मेरा मानना ​​था कि इस कहानी में रहस्य, हास्य और ताज़गी का सही संतुलन है जो आज के दर्शकों से जुड़ सके। मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारी टीम ने इतनी ऊर्जा और लगन के साथ इसे जीवंत किया है। जी5 के साथ, मुझे खुशी है कि अब दर्शक डिजिटल मंच पर इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे और जश्न मना पाएंगे।"

    यह भी पढ़ें- Coolie On OTT: ओटीटी पर आ गई Rajinikanth की कुली, हिंदी में ऑनलाइन कब और कहां होगी स्ट्रीम?